नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान मंगलवार को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान अपने नियमित अभ्यास के क्रम में उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
विमान ने बामरौली हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी, लेकिन पायलटों ने कुछ ही मिनट बाद ग्राउंड स्टाफ को विमान में तकनीकी गड़बड़ी पाए जाने के संकेत भेजे।
पायलट जब विमान को नियंत्रित कर पाने में विफल रहे, तो उन्होंने खुद को सुरक्षित करते हुए पैराशूट के जरिये विमान से बाहर निकल गए और उसे छोड़ दिया, जिसके बाद विमान नैनी इलाके में फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बाताया जा रहा है कि यह विमान इलाहबाद से 18 दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है।