Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अगर कुलभूषण को फांसी दी गई तो इसे हत्या का केस माना जाएगा: भारत

अगर कुलभूषण को फांसी दी गई तो इसे हत्या का केस माना जाएगा: भारत

पाकिस्तान में जासूसी के आरोप भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने पर भारत सरकार की ओर से कड़ी आपत्ति जाताई गई है।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 10, 2017 23:46 IST
Kulbhushan- India TV Hindi
Kulbhushan

नई दिल्ली: पाकिस्तान में जासूसी के आरोप भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने पर भारत सरकार की ओर से कड़ी आपत्ति जाताई गई है। भारत ने कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने पर पाकिस्तान उच्चायुक्त को डीमार्शे जारी किया। 

विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और कहा कि यदि कानून एवं न्याय के मूल सिद्धांतों का पालन किए बगैर सजा अमल की जाती है तो यह सुनियोजित हत्या का मामला होगा। 

जाधव को पिछले साल तीन मार्च को पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बलूचिस्तान से तब गिरफ्तार किया था जब वह ईरान से पाक में दाखिल हुआ था। पाकिस्तान ने जाधव पर देश में विध्वंसक गतिविधियों की साजिश रचने का आरोप लगाया था। भारत ने माना था कि जाधव एक सेवानिवृत्त नौ सेना अधिकारी हैं लेकिन उसने इस आरोप को खारिज किया था कि वह किसी भी तरह भारत सरकार से जुड़े हैं। 

इन्हें भी पढ़ें:

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement