नई दिल्ली: पाकिस्तान में जासूसी के आरोप भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने पर भारत सरकार की ओर से कड़ी आपत्ति जाताई गई है। भारत ने कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने पर पाकिस्तान उच्चायुक्त को डीमार्शे जारी किया।
विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और कहा कि यदि कानून एवं न्याय के मूल सिद्धांतों का पालन किए बगैर सजा अमल की जाती है तो यह सुनियोजित हत्या का मामला होगा।
जाधव को पिछले साल तीन मार्च को पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बलूचिस्तान से तब गिरफ्तार किया था जब वह ईरान से पाक में दाखिल हुआ था। पाकिस्तान ने जाधव पर देश में विध्वंसक गतिविधियों की साजिश रचने का आरोप लगाया था। भारत ने माना था कि जाधव एक सेवानिवृत्त नौ सेना अधिकारी हैं लेकिन उसने इस आरोप को खारिज किया था कि वह किसी भी तरह भारत सरकार से जुड़े हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- पाक जेल में बंद पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा
- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 आतंकवादी मारे गए
- अनुष्का शर्मा से परेशान हैं उनके पड़ोसी, बीएमसी तक पहुंची शिकायत
- जम्मू-कश्मीर : उप-चुनाव के दौरान हिंसा, 8 की मौत, कई घायल