नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के एक आतंकवादी को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में इनपुट के बाद सुरक्षा बलों ने त्राल इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन तब एक मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकी ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी।
इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया। इस ऑपरेशन के दौरान एक पुलिसकर्मी भी मामूली रुप से घायल हो गया। मारे गए आतंवादी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक अनवर के रुप में हुई है। इस मुठभेड़ भारी मात्रा में गोला बारुद भी बरामद किया गया है।
गृह मंत्रालय द्वारा सूचना के अधिकार के तहत दिए गए एक जवाब के अनुसार जम्मू कश्मीर में इस साल पहले सात महीने में 1435 संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में 52 लोग मारे गये और 232 लोग घायल हुए।