Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद, चार पत्थरबाजों की मौत

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद, चार पत्थरबाजों की मौत

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आज सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य जख्मी हो गए

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 11, 2018 19:54 IST
Kashmir, encounter
Image Source : PTI J-K encounter: Army jawan killed, 4 civilians die in ensuing clashes 

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आज सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य जख्मी हो गए, वहीं सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प में चार नागरिकों की मौत हो गई और 20 जख्मी हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नागरिकों की मौत की खबर फैलते ही बारामूला, बांदीपुरा और सोपोर शहरों समेत उत्तर कश्मीर के कई इलाकों में प्रदर्शन होने लगे। प्रदर्शनकारियों के पथराव में बारामूला के एसएचओ समेत कई सुरक्षा कर्मी जख्मी हो गए। 

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने जिले के खुदवानी क्षेत्र में कल रात घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों तथा आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए , जिनमें से यहां सेना के 92 बेस अस्पताल में सप्पर सदा गुनकारा राव (24) शहीद हो गए। वह आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। 

अधिकारी ने बताया कि खुदवानी और आसपास के लोगों ने आतंकवादियों को बचाने और भगाने में मदद करने के लिए आज मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों पर पथराव किया। इस झड़प में 24 आम लोग जख्मी हो गए, जिनमें से चार की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘कुलगाम के खुदवानी इलाके में सुरक्षा बलों के आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान उपजी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में चार आम नागरिकों की मौत हो गई।’’ 

तीन मृतकों की पहचान हुई है जिनके नाम सरजील अहमद (25), फैसल इलाही (14) और बिलाल अहमद तंत्रे (16) हैं। उन्होंने कहा कि अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज तड़के मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सेना के अधिकारियों ने कहा कि खोज अभियान प्रगति पर है जबकि सूत्रों ने बताया कि झड़प के बाद सुरक्षा बलों को वापस बुला लिया गया। सूत्रों ने बताया कि तीन में से दो आतंकवादी घेराबंद इलाके से भागने में कामयाब रहे। इस बीच, ज्वांइट रेजिस्टेंस लीडरशीप ( जेआरएल ) ने आम लोगों की मौत पर कल हड़ताल का आह्ववान किया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement