Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर: अनधिकृत रूप से धन की निकासी के लिए 13 अधिकारी सस्पेंड

जम्मू-कश्मीर: अनधिकृत रूप से धन की निकासी के लिए 13 अधिकारी सस्पेंड

जम्मू-कश्मीर सरकार ने विकास निधि की अनधिकृत निकासी के आरोप में 13 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

Reported by: IANS
Published on: June 12, 2021 11:01 IST
जम्मू-कश्मीर: अनधिकृत...- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: MARTHOOZ जम्मू-कश्मीर: अनधिकृत रूप से धन की निकासी के लिए 13 अधिकारी सस्पेंड

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार ने विकास निधि की अनधिकृत निकासी के आरोप में 13 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शुक्रवार शाम को जारी एक आदेश में कहा गया है कि इन अधिकारियों ने बिना किसी प्राधिकरण के ई-एफएमएस (इलेक्ट्रॉनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) खातों से धन की निकासी की थी।

निलंबित अधिकारियों में कश्मीर प्रशासनिक सेवा (केएएस) से संबंधित दो सहायक आयुक्त विकास (एसीडी) और आठ खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) शामिल हैं। आदेश में कहा गया है कि जब तक गड़बड़ी की जांच नहीं हो जाती, निलंबित अधिकारी निदेशक ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय से जुड़े रहेंगे।

कश्मीर संभाग के बारामूला और अनंतनाग जिलों में विभिन्न प्रखंड विकास कार्यालयों से इन अधिकारियों द्वारा अनधिकृत रूप से धन की निकासी की सूचना मिली है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement