Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पर्वतारोहियों के शव लाने गई ITBP टीम 15 दिन से कर रही है खराब मौसम का सामना

पर्वतारोहियों के शव लाने गई ITBP टीम 15 दिन से कर रही है खराब मौसम का सामना

हालिया जानकारी के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सात बरामद शवों में से चार को पहाड़ के एक रिज तक ले आया गया है ताकि उन्हें यहां से कंधे पर 15,250 फुट पर स्थित एक आधार शिविर तक लाया जा सके और इसके बाद हेलीकॉप्टर की मदद से नीचे भेजा जा सके।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 02, 2019 0:09 IST
ITBP team faces bad weather conditions- India TV Hindi
Image Source : PTI ITBP team faces bad weather conditions

नयी दिल्ली: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 10 सदस्यों वाली एक टीम 18,000 फुट पर पिछले एक पखवाड़े से खराब मौसम और बर्फीले तूफान का सामना कर रही है। यह टीम वहां आठ पर्वतारोहियों के शव लाने गई है जिनकी मौत चढ़ाई के दौरान उत्तराखंड में नंदा देवी पूर्वी चोटी पर मई में हो गई थी। 

Related Stories

हालिया जानकारी के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सात बरामद शवों में से चार को पहाड़ के एक रिज तक ले आया गया है ताकि उन्हें यहां से कंधे पर 15,250 फुट पर स्थित एक आधार शिविर तक लाया जा सके और इसके बाद हेलीकॉप्टर की मदद से नीचे भेजा जा सके। 

अधिकारी ने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों की इस टीम को इतनी ऊंचाई पर गए हुए एक पखवाड़ा हो चुका है। जवानों की यह टीम दक्ष पर्वतारोही और दूसरे कमान रैंक के अधिकारी रतन सिंह सोनल के नेतृत्व में पहाड़ पर गई है। सबसे पहले भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के हेलीकॉप्टरों ने तीन जून को यहां शवों को देखा था। 

उन्होंने बताया कि सात शव बरामद कर लिए गए हैं लेकिन एक का पता अब भी नहीं चला है और टीम उसे रोजाना एक नए तरीके से खोजने का प्रयास करती रही है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement