Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जयपुर में इटली के 2 नागरिकों को कोरोना वायरस की पुष्टि, दोनों को निगरानी में रखा गया

जयपुर में इटली के 2 नागरिकों को कोरोना वायरस की पुष्टि, दोनों को निगरानी में रखा गया

पूरी दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस की दहशत के बीच जयपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2 मरीज जो पति-पत्नी है और इटली के नागरिक है, जांच में पोजिटिव पाए गए है।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Updated : March 03, 2020 19:29 IST
Italian tourists tests positive for coronavirus at Jaipur hospital
Italian tourists tests positive for coronavirus at Jaipur hospital

जयपुर: पूरी दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस की दहशत के बीच जयपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2 मरीज जो पति-पत्नी है और इटली के नागरिक है, जांच में पोजिटिव पाए गए है। डॉक्टरों की देखरेख में मरीज को अलग रखा गया है। अब उनके सैंपल को विस्तृत जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये है। संदिग्ध मरीज के राजस्थान की सीमा में प्रवेश से लेकर भ्रमण किये गये विभिन्न स्थलों पर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की रेपिड रेस्पोन्स टीम भेजकर स्क्रीनिंग करवाने के निर्देश दिये है। 

इटालियन पर्यटक से सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराने के लिए भी कहा गया है। 20 सदस्यीय इटालियन पर्यटकों का दल प्रदेश के मण्डावा, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर होते हुए जयपुर पहुंचा था एवं यहां पहुंचने पर एक 69 वर्षीय पर्यटक के बीमार होने पर उसे स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था एवं वहां से रैफर होने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए छह लोगों के नमूनों को अंतिम पुष्टि के लिए एनआईवी पुणे भेजा गया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया ‘‘किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जिन छह लोगों के टेस्ट किये गये थे, उसमें वे पॉजिटिव आये हैं। मगर केन्द्र सरकार के जो नियमन हैं उनके अनुसार देश में कहीं भी कोई नमूना पॉजिटिव दिखायी देगा तो एनआईवी पुणे से ही उसकी पुष्टि होती है।’’

उन्होंने कहा ‘‘एनआईवी से पुष्टि के लिये नमूने भेजे गये हैं। इसको हम लोग मानते हैं कि वे सभी 'हाई रिस्क' में हैं।’’ सिंह ने कहा कि आगरा के निवासी वे सभी छह लोग पहले ही सफदरजंग अस्पताल में भेजे जा चुके हैं। इन सभी को कोरोना का संक्रमण है या नहीं यह पुणे की एनआईवी लैब से पता चलेगा। फिलहाल इन्हें 'हाई रिस्क' की श्रेणी में माना जाएगा। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ‘‘एक परिवार यूरोप में छुट्टी मनाने गया था, वह दिल्ली लौटा जहां उसके सभी रिश्तेदार इकट्ठा हुए। उन रिश्तेदारों में से कुछ आगरा के, कुछ दिल्ली के और कुछ नोएडा के थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग और केंद्र सरकार के जरिए प्राप्त सूचना के बाद हमने आगरा के परिवार को देखा। आगरा के परिवार के सैंपल लेने के बाद छह लोग पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली के अनुरोध पर हमने उन्हें सफदरजंग अस्पताल भेजा है।’’ उन्होंने बताया ‘‘बाकी उनके परिवार के लोग और उनके नौकर या ड्राइवर वगैरह को हमने आगरा में ही उनके घर पर ही रखा है और उन्हें कहीं बाहर नहीं जाने की हिदायत दे दी गयी है। उनके नमूने भी पुणे भेजे गए हैं, वे अभी पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement