Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आयकर अधिकारियों ने जयललिता के आवास पर कार्यालय ब्लाक में छापेमारी की

आयकर अधिकारियों ने जयललिता के आवास पर कार्यालय ब्लाक में छापेमारी की

पूनगुंदरन पूर्व मुख्यमंत्री के सहयोगी के रूप कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि लैपटाप सहित अन्य सामान जब्त किया गया। स छापेमारी की खबर सुनकर अन्नाद्रमुक के समर्थकों ने सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने उनको अंदर नहीं जाने दिया। आयकर विभ

Edited by: India TV News Desk
Published on: November 18, 2017 10:24 IST
Jaya-Raid- India TV Hindi
Image Source : PTI Jaya-Raid

चेन्नई: आयकर अधिकारियों ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के आवास पोइस गार्डन के कार्यालय ब्लाक पर छापेमारी की। इनपुट मिलने के बाद, आवास पोइस गार्डन के कार्यालय ब्लाक और अन्नाद्रमुक नेता वी के शशिकला द्वारा प्रयुक्त कमरे में छापेमारी की गई। आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हमने पूरे पोइस गार्डन परिसर में छापेमारी नहीं की। हमारी टीम रात नौ बजे गई और केवल पूनगुंदरन के कमरे, रिकार्ड रूम और शशिकला द्वारा प्रयुक्त अन्य कमरे में तलाशी ली गई।’’

पूनगुंदरन पूर्व मुख्यमंत्री के सहयोगी के रूप कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि लैपटाप सहित अन्य सामान जब्त किया गया। स छापेमारी की खबर सुनकर अन्नाद्रमुक के समर्थकों ने सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने उनको अंदर नहीं जाने दिया। आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘हमने पूरे पोइस गार्डन परिसर में छापेमारी नहीं की। हमारी टीम रात नौ बजे गई और केवल पूनगुंदरन के कमरे, रिकार्ड रूम और शशिकला द्वारा प्रयुक्त अन्य कमरे में तलाशी ली गई।’

पूनगुंदरन पूर्व मुख्यमंत्री के सहयोगी के रूप कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि इस छापेमारी में लैपटॉप, पेन ड्राइव और डेस्क टॉप को जब्त किया गया है। इस छापेमारी को अन्नाद्रमुक के नेताओं ने राजनीति से प्रेरित बताया। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया था कि बरामद कागजात के मूल्य को लेकर हमें कोई हैरानी नहीं होगी। हम अनुभवी अधिकारी हैं और इस तरह की तलाशी में हम क्या उम्मीद करते हैं, वह हमें मालूम है। उन्होंने कहा था कि विभाग को शशिकला से जुड़े लोगों व कंपनियों की ओर से इस साल आयकर की रिटर्न दाखिल करने का इंतजार था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement