Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इसरो 19 दिसंबर को संचार उपग्रह जीएसएटी-7ए का करेगा प्रक्षेपण

इसरो 19 दिसंबर को संचार उपग्रह जीएसएटी-7ए का करेगा प्रक्षेपण

भारत, श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) एफ11 के माध्यम से 19 दिसंबर को अपना नया संचार उपग्रह जीएसएटी-7ए को प्रक्षेपित करेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 12, 2018 21:01 IST
File Photo
File Photo

बेंगलुरु: भारत, श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) एफ11 के माध्यम से 19 दिसंबर को अपना नया संचार उपग्रह जीएसएटी-7ए को प्रक्षेपित करेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को बताया कि 2,250 किलोग्राम का जीएसएटी-7ए 35 वां भारतीय संचार उपग्रह है जिसका निर्माण इसरो ने किया है। 

इसरो ने कहा कि इस उपग्रह की आयु आठ साल है। इसका निर्माण भारतीय क्षेत्र में केयू-बैंड के प्रयोगकर्ताओं को संचार क्षमता मुहैया कराने के लिए किया गया है। जीएसएलवी अपनी 13वीं उड़ान में जीएसएटी-7ए को भू समतुल्यकालिक स्थानांतरण कक्ष (जीटीओ) में स्थापित करेगा। इसरो ने कहा कि इसके लिए उपग्रह में मौजूद संचालन प्रणाली (प्रपल्शन सिस्टम) का इस्तेमाल किया जाएगा। 

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि जीएसएटी-7ए अपने प्रपेक्षक से अलग होने के बाद कुछ दिन में अपने कक्ष में पहुंचेगा। जीएसवीएल-एफ11 इसरो की चौथी पीढ़ी का प्रक्षेपण यान है जिसमें तीन चरण हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement