Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ISRO सैटेलाइट EOS-03 का कल करेगा प्रक्षेपण , जानें इसकी खासियत

ISRO सैटेलाइट EOS-03 का कल करेगा प्रक्षेपण , जानें इसकी खासियत

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से कल जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले उपग्रह ईओएस-03 का प्रक्षेपण किया जाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 11, 2021 10:12 IST
ISRO कल सैटेलाइट EOS-03 का प्रक्षेपण करेगा, जानें इसकी खासियत
Image Source : ISRO ISRO कल सैटेलाइट EOS-03 का प्रक्षेपण करेगा, जानें इसकी खासियत

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से कल जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले उपग्रह ईओएस-03 का प्रक्षेपण किया जाएगा। इसरो ने कहा कि प्रक्षेपण 12 अगस्त सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर किया जाएगा। हालांकि यह मौसम संबंधी स्थिति पर निर्भर करेगा। ईओएस-03 अति उन्नत उपग्रह है जिसे जीएसएलवी एफ 10 यान की मदद धरती की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। यह सैटेलाइट जहां मौसम से जुड़ी जानकारी देकर आपदाओं से बचाएगा वहीं देश की दुश्मनों से रक्षा के लिए भी इस सैटेलाइट का उपयोग होगा।

EOS-03 सैटेलाइट का प्रक्षेपण सफल होने से भारत की ताकत और बढ़ेगी। यह सैटेलाइट भारतीय उप महाद्वीप में बाढ़ और चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी में सक्षम होगा।  EOS-03 एक एडवान्स सैटेलाइट है जिसे जीएसएलवी एफ 10 यान के जरिए धरती की कक्षा में स्थापिक किया जाएगा।

ISRO के मुताबिक यह एक नियमित लगातार अंतराल पर संबंधित इलाकों की रीयल-टाइम इमेजिंग प्रदान करेगा। इस सैटेलाइट का उपयोग प्राकृतिक आपदाओं, प्रासंगिक घटनाओं और किसी भी अल्पकालिक घटनाओं की निगरानी के लिए भी किया जा सकता है। यह उपग्रह कृषि, वानिकी, खनिज विज्ञान, आपदाओं की चेतावनी और समुद्र विज्ञान से जुड़ी जानकारी जुटाएगा।

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement