Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इसरो 19 दिसंबर को जीसैट-7ए के प्रक्षेपण के लिए पूरी तरह तैयार, उल्टी गिनती शुरु

इसरो 19 दिसंबर को जीसैट-7ए के प्रक्षेपण के लिए पूरी तरह तैयार, उल्टी गिनती शुरु

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को कहा कि देश के 35वें संचार सेटेलाईट जीसैट-7ए को 19 दिसंबर को भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ 11 के मार्फत प्रक्षेपित करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 18, 2018 21:19 IST
ISRO GSAT-7A Communication Satellite- India TV Hindi
ISRO GSAT-7A Communication Satellite

बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को कहा कि देश के 35वें संचार सेटेलाईट जीसैट-7ए को 19 दिसंबर को भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ 11 के मार्फत प्रक्षेपित करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसके द्वारा तैयार जीसैट 7 ए भारतीय क्षेत्र में केयू बैंड में उपयोगकर्ताओं को संचार क्षमता प्रदान करेगा। 

उसने कहा कि श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इस उपग्रह के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती मंगलवार से शुरु होगी। इस मिशन की अवधि आठ साल होगी। विज्ञप्ति के अनुसार इसरो बुधवार को श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी एफ 11के मार्फत इस संचार उपग्रह को भेजने के लिए कमर कस चुका है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement