Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इजरायल ने सीमा पर बाड़ लगाने में भारत को मदद की पेशकश की

इजरायल ने सीमा पर बाड़ लगाने में भारत को मदद की पेशकश की

इजरायल ने भारत को सीमा पर लगी बाड़ को मजबूत बनाने में मदद करने की पेशकश की

Bhasha
Updated : September 23, 2016 21:06 IST
Border fencing
Image Source : PTI Border fencing

नयी दिल्ली: इजरायल ने भारत को सीमा पर लगी बाड़ को मजबूत बनाने में मदद करने की पेशकश की और इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश सीमा पार से आतंकवाद सहित विभिन्न मोर्चों पर समान चुनौतियों का सामना करते हैं। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कार्मोन की ओर से की गयी यह टिप्पणी रविवार को उरी में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर काफी महत्व रखती है। उस हमले में शामिल आतंकवादी संभवत: पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार कर आए थे। कार्मोन ने कहा कि उनका देश घटनाक्रम पर नजर रख रहा है और आतंकवाद के मुद्दे पर सहयोग द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाएगा।

कार्मोन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की पिछली इजरायल यात्रा के दौरान उन्हें सीमाओं पर देश की तैयारियों को दिखाया गया था। कार्मोन ने कहा, "हमारा संदेश है, हां, इजरायल के पास विशेषज्ञता है, क्योंकि हम खतरे के साए में रहे हैं। हम भी समान चुनौतियों का सामना करते हैं। हमारे पास समाधान है। हम समाधान के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। 

उन्होंने तेल अवीव में होने वाले आगामी एचएलएस और साइबर सम्मेलन के बारे में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा, "हमने अन्य क्षेत्रों में दिखाया है कि हम सहयोग कर सकते हैं और यह यहां भी हो सकता है तथा होना चाहिए।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement