Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यहां के छात्रों को मिल रहे औसत 22 लाख रुपये सालाना का पैकेज

यहां के छात्रों को मिल रहे औसत 22 लाख रुपये सालाना का पैकेज

पिछले सत्र के मुकाबले इस सत्र में नियोक्ताओं की संख्या में 39 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंसल्टिंग तथा आईटी/आईटीईएस क्षेत्र सबसे बड़े नियोक्ता क्षेत्रों के रूप में बरकरार हैं, जिन्होंने क्रमश: 20 फीसदी तथा 21 फीसदी नौकरियों का प्रस्ताव दिया है, जिसके बाद

IANS
Published : June 21, 2017 10:37 IST
ISB
ISB

हैदराबाद: देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के छात्रों को इस साल कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 1,113 नौकरियों के प्रस्ताव मिले हैं, जिसमें सालाना वेतन औसतन लगभग 22 लाख रुपये का है। आईएसबी के पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) के 903 छात्रों को 400 से अधिक घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से नौकरियों के प्रस्ताव मिले हैं। इस अहम बिजनेस स्कूल के कैंपस हैदराबाद तथा मोहाली में हैं। सरकारी थिंक टैंकों तथा सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों से इसे उच्च पदों पर नौकरियों के प्रस्तावों में वृद्धि हुई है। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...

पिछले सत्र के मुकाबले इस सत्र में नियोक्ताओं की संख्या में 39 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंसल्टिंग तथा आईटी/आईटीईएस क्षेत्र सबसे बड़े नियोक्ता क्षेत्रों के रूप में बरकरार हैं, जिन्होंने क्रमश: 20 फीसदी तथा 21 फीसदी नौकरियों का प्रस्ताव दिया है, जिसके बाद बीएफएसआई तथा स्वास्थ्य देखभाल व फार्मा क्षेत्र हैं।

हर साल की तरह मैकिंसे एंड को, बीसीजी, पार्थेनॉन, एटी कियर्ने, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, सिटी बैंक, नोवार्टिस, सिमेंस, एमेजन, कॉग्निजेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने कई छात्रों को प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा कई नई कंपनियाों, जैसे जोन्स लांग लासेल, हैवेल्स, रेविगो, पीएंडजी, लेंडिंग कार्ट, रिलायंस जियो, माइंडट्री कंसल्टिंग, एल'ऑरियल, अबेन एंड को तथा रोलैंड बर्जर ने भी इस साल प्लेसमेंट में शिरकत की।

अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में कारगिल, एपल, कोटी इंक, लैंडमार्क ग्रुप, बेकरेंट एंड क्रेडिट एक्सेस एशिया ने पहली बार आईएसबी के छात्रों की नियुक्ति की।

आदित्य बिड़ला ग्रुप, सिटीबैंक, येस बैंक, फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, टेक महिंद्रा, मैक्स मैत्राह एनर्जी तथा जेपैक्ट जैसी कंपनियों में उच्च पदों पर काम करने के लिए नौकरियों के 70 से अधिक प्रस्ताव छात्रों को मिले हैं। आईएसबी ने कहा कि उसके पूर्व छात्र भी बेहतर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार

भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail