Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर प्रदेश: मुन्ना बजरंगी की जेल में मौत पर कांग्रेस का जोरदार हमला- भाजपा राज में कोई ऐसी जगह है जो सुरक्षित हो

उत्तर प्रदेश: मुन्ना बजरंगी की जेल में मौत पर कांग्रेस का जोरदार हमला- भाजपा राज में कोई ऐसी जगह है जो सुरक्षित हो

कुछ भाजपा राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है, ऐसा लग रहा है वहाँ कानून का राज ही नहीं है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 09, 2018 20:08 IST
...
कांग्रेस नेता प्रमोदी तिवारी। 

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के बागपत जेल में खूंखार गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी ने इस हत्याकांड की जांच कराने की मांग की और आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है। पार्टी नेता प्रमोदी तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ भाजपा राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है, ऐसा लग रहा है वहाँ कानून का राज ही नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के अभियुक्त मुन्ना बजरंगी को उच्च सुरक्षा वाली जेल में 10 गोलियां मारी गईं। उसकी पत्नी ने एक सप्ताह पहले लखनऊ में प्रेस वार्ता की थी और हत्या की आशंका जताई थी।’’ तिवारी ने कहा, ‘‘क्या भारतीय जनता पार्टी के राज में कोई ऐसी जगह है जो सुरक्षित बची है? जेल के भीतर पिस्टल कहाँ से आई, किसने लाने दिया? क्या एक नया एनकाउंटर या त्वरित न्याय या एक हत्या का नया तरीका है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मारने वाला भी अपराधिक पृष्ठभूमि का और मरने वाला भी। सवाल जेल के भीतर सुरक्षा का है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।’’ 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारागार के अंदर हुई इस वारदात को गम्भीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं। इस मामले में जेलर समेत चार कारागार अफसरों को निलम्बित कर दिया गया है।गौरतलब है कि पिछले दिनों मुन्ना बजंरगी की पत्नी ने अपने पति की हत्या कराने जाने की आशंका जताते हुए उसकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। करीब दो साल पहले लखनऊ में हुई गैंगवार में बजरंगी के साले पुष्पजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी। कम उम्र में ही जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रहे मुन्ना बजरंगी ने वर्ष 2012 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपना दल के टिकट पर मड़ियाहूं सीट से चुनाव लड़ा था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail