नई दिल्ली: उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने परिचालन कारणों से कई ट्रेनों के समय में बदलाव (Trains timing changed) किया है। इसके जानकारी उत्तर रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि 'परिचालन कारणों से कुछ ट्रेनों के समय को बदला गया है।' तो अगर आप आने वाले कुछ दिनों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। क्योंकि, अगर आपकी ट्रेन का समय भी बदला गया होगा, तो आपके लिए इस खबर में दी गई जानकारी बहुत जरूरी हो जाती है।
किस-किस ट्रेन का समय बदला?
- ट्रेन संख्या 09041 बान्द्रा टर्मिनस-गाज़ीपुर सिटी सुपर फास्ट स्पेशल 29.01.2021 से अग्रिम सूचना तक बान्द्रा टर्मिनस से रात 11.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 08.20 बजे गाज़ीपुर सिटी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09042 गाज़ीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल 31.01.2021 से अग्रिम सूचना तक गाज़ीपुर सिटी से शाम 07.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.15 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09021 बान्द्रा टर्मिनस-लखनऊ सुपर फास्ट स्पेशल 30.01.2021 से अग्रिम सूचना तक बान्द्रा टर्मिनस से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 02.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09022 लखनऊ-बान्द्रा टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल 31.01.2021 से अग्रिम सूचना तक लखनऊ से शाम 05.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात 08.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती स्पेशल 27.01.2021 से अग्रिम सूचना तक अहमदाबाद से रात 11.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती स्पेशल 30.01.2021 से अग्रिम सूचना तक दरभंगा से सुबह 04.37 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन आधी रात 01.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) 28.01.2021 से अग्रिम सूचना तक अहमदाबाद से रात 11.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 09.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) 31.01.2021 से अग्रिम सूचना तक वाराणसी से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन आधी रात 01.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09039 बान्द्रा टर्मिनस-मजफ्फरपुर-बरौनी अवध एक्सप्रेस स्पेशल 28.01.2021 से अग्रिम सूचना तक बान्द्रा टर्मिनस से रात 10.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात 11.10 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09040 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल 31.01.2021 से अग्रिम सूचना तक बरौनी से सुबह 07.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09037 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बरौनी अवध एक्सप्रेस स्पेशल 29.01.2021 से अग्रिम सूचना तक बान्द्रा टर्मिनस से रात 10.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात 11.10 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09040 बरौनी-गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल 31.01.2021 से अग्रिम सूचना तक बरौनी से सुबह 07.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
कुछ ट्रेन संख्याओं में होगा बदलाव
इसके अलावा प्रेस विज्ञप्ति में उत्तर रेलवे ने बताया, "ट्रेन संख्या 09039/09040, 09037/09038 (19039/19040 और 19037/19038) अवध एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस रेलगाड़ियां दिनांक 01.06.2021 से एक ही नम्बर 09037/09038 (19037/19038) से चलेंगी।"