Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. खुशखबरी! कई बड़े शहरों से रोजाना गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग

खुशखबरी! कई बड़े शहरों से रोजाना गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग

रेल यात्रियों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने भावनगर से बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 12, 2021 14:24 IST
खुशखबरी! कई बड़े शहरों से रोजाना गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग
Image Source : INDIA TV खुशखबरी! कई बड़े शहरों से रोजाना गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग

नई दिल्ली: रेल यात्रियों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने भावनगर से बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 16 फरवरी से भावनगर-बांद्रा-भावनगर स्पेशल ट्रेन (02972/02971) रोजाना चला करेगी। वेस्टर्न रेलवे की तरफ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भावनगर मंडल से चलनेवाली भावनगर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन (02972) भावनगर टर्मिनस से 16 फरवरी को रवाना होगी जबकि बांद्रा-भावनगर स्पेशल ट्रेन (02971) बांद्रा टर्मिनस से 17 फरवरी,2021 से रोजाना चलेगी।

पढ़ें:- Good News: देश के इन शहरों को जोड़ेगी नई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट, टाइमिंग और स्टॉपेज

भावनगर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन (02972) भावनगर टर्मिनस से शाम साढ़े 6 बजे बांद्रा रवाना होगी। यह ट्रेन अहमदाबाद, बड़ोदरा, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, बोरीवली, अंधेरी होते हुए दूसरे दिन सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

पढ़ें:- खुशखबरी! कम किराये में आरामदायक सफर, रेलवे ने तैयार किए आधुनिक थ्री-टियर AC डिब्बे, जानिए क्या है खासियतें

 वेस्टर्न रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन के टिकटों की बुकिंग 11 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इसके टिकट पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से प्राप्त किये जा सकते हैं। इस ट्रेन में एसी-2, एसी-3 के अलावा स्लीपर और जनरल डिब्बे हैं। ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों को कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। यानि यात्रियों को मास्क लगाए रहना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और हाथों को सैनिटाइज करते रहना होगा।

पढ़ें:- रेलवे ने किया नई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, जानिए रूट, टाइमिंग और स्टॉपेज

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते मार्च के अंतिम हफ्ते से जारी लॉकडाउन के बाद से रेलवे की सेवाएं बिल्कुल ठप हो गई थीं। मई के अंतिम हफ्ते से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ था। जून से राजधानी स्पेशल ट्रेनें चलने लगी। बाद में रेलवे ने विभिन्न शहरों के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया। स्पेशल ट्रेनों के जरिए आवागमन को व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है।  इसी कड़ी में भावनगर और बांद्रा के बीच इस स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया। 

पढ़ें:-पैंगोंग लेक से सैनिकों को पीछे हटाने पर भारत-चीन के बीच समझौता, रक्षा मंत्री ने कहा-'भारत ने कुछ नहीं खोया'

पढें:- गुड न्यूज: अब स्पेशल ट्रेन में बर्थ मिलने में होगी आसानी, रेलवे ने बढ़ाई डिब्बों की संख्या

पढें- खुशखबरी! इस रूट पर अब बढ़ जाएगी ट्रेनों की रफ्तार, सफर होगा और आसान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement