Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways Cancel Train List: 21 मई से नहीं चलेंगी ये सभी ट्रेनें, रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railways Cancel Train List: 21 मई से नहीं चलेंगी ये सभी ट्रेनें, रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

कोरोनावायरस के मामलों और यात्रियों की कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ईस्टर्न रेलवे ने इन ट्रेनों का संचालन कल यानी 21 मई से अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 20, 2021 13:52 IST
Indian Railways Cancel Train List: 21 मई से...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Indian Railways Cancel Train List: 21 मई से नहीं चलेंगी ये सभी ट्रेनें, रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के मामलों और यात्रियों की कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ईस्टर्न रेलवे ने इन ट्रेनों का संचालन कल यानी 21 मई से अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया है। बता दें कि इससे पहले भी रेलवे ने यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही फेरों में कमी करने का फैसला किया गया है। ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है। रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''यात्रियों की संख्या पर्याप्त ना होने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों की सेवाएं अगली सूचना न मिलने तक बंद रहेंगी। यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि इसी अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।''

21 मई 2021 से कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, चेक करें पूरी लिस्ट-

ट्रेन नंबर: 02341 हावड़ा - आसनसोल स्पेशल

ट्रेन नंबर: 02341 आसनसोल स्पेशल - हावड़ा
ट्रेन नंबर: 02347 हावड़ा - रामपुरहाट स्पेशल
ट्रेन नंबर: 02348 रामपुरहाट - हावड़ा स्पेशल
ट्रेन नंबर: 03033 हावड़ा - कटिहार स्पेशल
ट्रेन नंबर: 03034 कटिहार - हावड़ा स्पेशल
ट्रेन नंबर: 02287 सियालदह - बीकानेर स्पेशल
ट्रेन नंबर: 02288 बीकानेर - सियालदह स्पेशल

और इस रूट की ट्रेनों को किया गया वीकली-

ट्रेन नंबर 09613: अजमेर-अमृतसर स्पेशल - 19.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ बुधवार को चलेगी।
ट्रेन नंबर 09614: अमृतसर-अजमेर स्पेशल - 23.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ रविवार को चलेगी।
ट्रेन नंबर 09611: अजमेर-अमृतसर स्पेशल - 22.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ शनिवार को चलेगी।
ट्रेन नंबर 09612: अमृतसर-अजमेर स्पेशल - 20.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ गुरूवार को चलेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement