नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच ट्रेन में यात्रा करने से पहले यात्री ध्यान दें। दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है। अहमदाबाद से गोरखपुर, अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर और मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के स्टेशनों पर रुकने के समय में बदलाव किया है, जो 01 जुलाई 2020 से प्रभावी रहेगा।
भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जैसे मास्क लगाना अनिवार्य, सोशल डिसटेंसिंग का ध्यान रखना आदि जारी करते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। भारतीय रेलवे ने जहां ट्रेनों में खाली सीटों की लिस्ट जारी की है वहीं कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्वीट कर ट्रेनों के टाइम टेबल में किए गए बदलाव की जानकारी दी है। आप भी जानिए किन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 02903/02904, अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 09083/09084 (कोविड-19 सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस) के स्टेशनों पर रुकने के समय में बदलाव किया गया है, जो दिनांक 01 जुलाई 2020 से प्रभावी रहेगा।
इसी तरह अहमदाबाद से गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 09089/09090 (कोविड-19 सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ) के स्टेशनों पर रुकने के समय में बदलाव किया गया है, जो दिनांक 01 जुलाई 2020 से प्रभावी रहेगा।
ट्रेनों में खाली सीटों की लिस्ट जारी
साथ ही भारतीय रेलवे ने देश भर में चल रही कई स्पेशल ट्रेनों में खाली सीटों की लिस्ट जारी की है। रेलवे ने दरभंगा एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, संपर्क क्रांति, अवध एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, भोपाल मेल, गोमती एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और दूरंतो समेत तमाम स्पेशल ट्रेनों में खाली सीटों की लिस्ट जारी की है। रेल यात्री ट्रेनों में खाली सीटों पर टिकट बुक करा सकते हैं।
ट्रेन की टाइमिंग को लेकर रेलवे सख्त
भारतीय रेलवे ने हाल ही में सभी जोनों को वर्तमान में चल रही 230 स्पेशल ट्रेनों को टाइम पर पहुंचाने की बात कही थी। रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में शत-प्रतिशत समय पाबंदी सुनिश्चित करने का आदेश दिया था। रेलवे ने जोनल प्रमुखों को ट्रेनों के समय पालन की निगरानी करने को कहा गया। रेलवे द्वारा सभी 7 जोनों को भेजे गए मैसेज में कहा कि वर्तमान में बहुत कम ट्रेनें चल रही हैं, इसलिए इसमें कोई देरी नहीं होनी चाहिए। इसमें पूर्वी तट रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्वी मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और उत्तरी रेलवे जोन शामिल है।