Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलवे ने फिर दी गुड न्यूज! किया कई और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

रेलवे ने फिर दी गुड न्यूज! किया कई और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

इन सभी ट्रेनों में सफर करने से पहले यात्रियों को रिजर्वेशन करवाना होगा। यात्रा के दौरान कोविड-19 के तहत बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 09, 2021 9:01 IST
IRCTC indian railways new special trains okha dehradun ahmedabad rishikesh kanpur new delhi anand vi
Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/RAILMININDIA Railway ने फिर दी गुड न्यूज! किया कई और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कोरोन काल में नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रहा है। अब उत्तर रेलवे ने कई और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। इन सभी ट्रेनों में सफर करने से पहले यात्रियों को रिजर्वेशन करवाना होगा। यात्रा के दौरान कोविड-19 के तहत बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा। आइए आपको बतातें हैं रेलवे की तरफ से किया गया है किन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान।

पढ़ें- अब जल्द ही दोबारा पटरियों पर दौड़ेगी ये ट्रेनें

पढ़ें- New Year Gift: भारतीय रेलवे ने दी खुशखबरी, अभी दौड़ती रहेंगी ये ट्रेनें

  1. 09565/09666- ओखा देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- 09565 ओखा से चलकर देहरादून को जानी वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से हर शुक्रवार को ओखा रेलवे स्टेशन से सुबह 10.बजे चलेगी और अगले दिन शाम 19.45 बजे देहरादून पहुंचेगी। वहीं 09566 देहरादून से चलकर ओखा को जाने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से हर रविवार को सुबह 5.50 बजे चलेगी औऱ अगले दिन दोपहर 14.00 बजे ओखा पहुंचेगी।
  2. 09031/09032 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- 09031अहमदाबाद से चलकर योग नगरी ऋषिकेश को जाने वाली योगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से हर सोमवार को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 10.55 पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.30 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। इसी तरह 09032 योग नगरी ऋषिकेश से अहमदाबाद को जाने वाली योगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से हर मंगलवार दोपहर 14.50 बजे योग नगरी ऋषिकेश से चलेगी और अगले दिन 15.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
  3. 04161/04162 कानपुर सेंट्रल-आनंद विहार टर्मिनल- कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- 04161/04162 कानपुर सेंट्रल और आनंद विहार को जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से हर रविवार को चलेगी। कानपुर से ये ट्रेन सवेरे 7.50 बजे चलेगी और 18.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी जबकि आनंद विहार से ये ट्रेन 20.45 बजे चलेगी और 6.20 बजे कानपुर सेंट्रेल पहुंचेगी।
  4. 09019/09020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- 09019 बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार को जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से हर सोमवार को रात 00.05 बजे चलेगी जबकि 09020 हरिद्वार से बांद्रा टर्मिनस को जाने वाली स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से हर मंगलवार को दोपहर 13.30 बजे चलेगी। बांद्रा टर्मिनस और हरिद्वार के बीच ये ट्रेन कई रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें से बोरीवली, विरार, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन प्रमुख हैं।
  5. 04717/04718 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में तीन दिन)- 04717 बीकानेर से चलकर हरिद्वार को जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन से रात 23.25 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 15.20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह 04718 हरिद्वार-बीकानेर के बीच चलने वाली ये गाड़ी 14 जनवरी से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से शाम 16.45 बजे चलेगी और अगले दिन 07.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement