Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलवे ने दी गुड न्यूज! अभी चलती रहेंगी ये स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

रेलवे ने दी गुड न्यूज! अभी चलती रहेंगी ये स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

सेंट्रल रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST)और Madgaon के बीच चल रही 01111/01112 स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 11, 2021 14:16 IST
Irctc indian railways new special trains list cst Madgaon dadar thane pernem karmali routes timings
Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/RAILMININDIA रेलवे ने दी गुड न्यूज! अभी चलती रहेंगी ये स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट, टाइम और  स्टॉपेज 

मुंबई. कोरोना काल में रेलवे द्वारा बेहद सीमित संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों को इस दौरान किसी तरह की समस्या न हो इसलिए लिए लगातार न सिर्फ नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है बल्कि त्योहारों के दौरान चलाई गई ट्रेनों की संचालन अवधि को भी बढ़ाया जा रहा है। अब सेंट्रल रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST)और Madgaon के बीच चल रही 01111/01112 स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा।

पढ़ें- Kisan Andolan: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार

पढ़ें- IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, इन जगहों के लिए Yellow Alert जारी

किस समय चलेगी ट्रेन

  1. 01111 - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलकर Madgaon को जाने वाली डेली स्पेशल 16 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक पहले की तरह चलती रहेगी। ये गाड़ी हर रोज CST स्पेशन ने रात 23.05 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 10.45 बजे Madgaon पहुंचेगी।
  2. 01112 - Madgaon से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को जाने वाली डेली स्पेशल 15 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दी गई है। ये गाड़ी Madgaon रेलवे स्टेशन से हर रोज शाम छह बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

पढ़ें- IMD Weather Alert: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, आने वाले दिनों में और गिर सकता है पारा
पढ़ें- दम लगा के हईशा! खाई में गिरे ट्रक को निकालने जब नहीं पहुंची क्रेन तो गांववालों ने किया अद्भुत काम, देखिए वीडियो

ये रहेंगे स्टॉपेज
01111/01112 CST-Madgaon स्पेशल ट्रेन अपने रूट पर दादर, ठाणे, पनवेल, खेड़, चिपलुण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलावाड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड़, कणकवली, सिंधु दुर्ग, कुदाल, सावंतवाड़ी रोड, पेडणे, थिवि और करमली रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना जरूरी होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा।

पढ़ें-  सियाचीन, लद्दाख में तैनात सैनिकों के लिए DRDO ने बनाया 'Him Tapak', जानिए इसकी खासियत
पढ़ें- बर्फबारी के बीच भारतीय रेलवे, वीडियो में देखिए बेहद सुंदर नजारा

Irctc indian railways new special trains list cst Madgaon dadar thane pernem karmali routes timings

Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/CENTRAL_RAILWAY
रेलवे ने दी गुड न्यूज! अभी चलती रहेंगी ये स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement