Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर रेलवे ने कैंसिल की कई और ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

उत्तर रेलवे ने कैंसिल की कई और ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

ट्रेनों में लगातार कम हो रही यात्रियों की संख्या व अन्य परिचालनिक वजहों को देखते हुए अब उत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 15, 2021 8:53 IST
Irctc indian railways cancel new trains from new delhi ghaziabad rohtak ambala jammu udhampur check
Image Source : PTI (FILE) उत्तर रेलवे ने कैंसिल की कई और ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को कम करने के लिए देश के ज्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन लगाया हुआ है। लॉकडाउन को सफल बनाने में देश की आम जनता का भी सहयोग मिल रहा है और इसका असर रेलवे सहित आम यातायात के साधनों पर भी दिखाई दे रहा है। ट्रेनों में लगातार कम हो रही यात्रियों की संख्या व अन्य परिचालनिक वजहों को देखते हुए अब उत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है। आइए आपको बताते हैं किन रूट्स की ट्रेनों को उत्तर रेलवे द्वारा किया गया है कैंसिल।

पढ़ें- अमेरिका: Covid Vaccine की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज

पढ़ें- भारत में कब खत्म होगी कोरोना की दूसरी लहर? जानिए एक्सपर्ट का जवाब

  1. 4523 सहारनपुर से नंगल डैम डेली स्पेशल- 17 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  2. 4524 नंगल डैम से सहारनपुर डेली स्पेशल- 18 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  3. 04532 अंबाला कैंट से सहारनपुर डेली स्पेशल- 18 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  4. 04461 दिल्ली जंक्शन से रोहतक जंक्शन डीएमयू डेली स्पेशल- 17 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  5. 04462 रोहतक जंक्शन से दिल्ली जंक्शन डीएमयू डेली स्पेशल- 18 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  6. 04455 नई दिल्ली से गाजियाबाद डेली स्पेशल- 17 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  7. 04404 सहारनपुर से दिल्ली जंक्शन डेली स्पेशल- 17 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  8. 04459 दिल्ली जंक्शन से सहारनपुर डेली स्पेशल- 17 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  9. 09825 कोटा जंक्शन से उधमपुर वीकली स्पेशल- 19 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  10. 09806 उधमपुर से कोटा जंक्शन वीकली स्पेशल- 20 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  11. 04740 बीकानेर जंक्शन से दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल- 15 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  12. 04739 दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल- 16 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  13. 02463 दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल-19 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  14. 02464 जोधपुर जंक्शन से दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस स्पेशल- 20 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी।
  15. 04811/04812 सीकर जंक्शन और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली ये एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें 19 मई 2021 से अगले आदेश तक कैंसिल रहेंगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement