Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. खुशखबरी: इन 50 स्पेशल ट्रेनों में मार्च तक कर सकेंगे सफर, जानिए रूट-टाइमिंग सहित पूरी जानकारी

खुशखबरी: इन 50 स्पेशल ट्रेनों में मार्च तक कर सकेंगे सफर, जानिए रूट-टाइमिंग सहित पूरी जानकारी

भारतीय रेलवे रेल यात्रियों की सुविधाओं और मांग को देखते हुए लगभग 50 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि को मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं, कई और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 28, 2021 22:38 IST
IRCTC indian railways 50 additional new special trains check list ticket booking routes timings fare- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO IRCTC indian railways 50 additional new special trains check list ticket booking routes timings fare details

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे रेल यात्रियों की सुविधाओं और मांग को देखते हुए लगभग 50 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि को मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं, कई और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया गया है। मार्च तक संचालन अवधि बढ़ी हुई ट्रेनों में 12 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। यानि आपको होली पर घर जाने के लिए ट्रेन टिकट को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। उत्तर रेलवे के मुताबिक, सभी विशेष रेलगाड़ियों में केवल आरक्षित श्रेणी के डिब्बे लगेंगे। इनमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तामिलनाडु, पंजाब, चेन्नई, केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को आपस में जोड़ने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

वहीं पूर्व रेलवे ने जिन स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है उनके लिए टिकटों की बुकिंग 29 जनवरी (शुक्रवार) से की जा सकेगी। टिकटों की बुकिंग पीआरएस काउंटर्स और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट व एप के माध्यम से की जा सकेगी। वहीं पश्चिम रेलवे राजकोट मंडल ने भी यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ के समायोजन के लिए ओखा-एर्नाकुलम तथा ओखा-रामेश्वरम स्पेशल ट्रेनों को अतिरिक्त फेरों के साथ विस्तारित करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेनों के लिए भी ट्रेन टिकटों की बुकिग 29 जनवरी से होगी शुरू।

Special Train latest news

Image Source : TWITTER
Special Train latest news

  1. ट्रेन नंबर 06337/06338 ओखा-एर्नाकुलम जंक्शन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 34 फेरे लगाएगी। 
  2. ट्रेन नंबर 06734/06733 ओखा-रामेश्वरम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 फेरे लगाएगी। 

वहीं पश्चिमी रेलवे ने ट्वीट करके 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के समय विस्तार की जानकारी दी है।

  1. ट्रेन संख्या 02989/02990 दादर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 3 दिन 3 फरवरी 2021 से 1 अप्रैल 2021 के बीच कुल 50 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। 02989 दादर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दादर से गुरुवार, शनिवार और सोमवार को 14.35 मिनट पर रवाना होगी जो अगले दिन 08 बजकर 15 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी।  
  2. ट्रेन संख्या 02989/02990 दादर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 3 दिन 3 फरवरी 2021 से 1 अप्रैल 2021 के बीच कुल 50 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 02989 दादर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दादर से गुरुवार, शनिवार और सोमवार को 14.35 मिनट पर रवाना होगी जो अगले दिन 08 बजकर 15 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 02990 अजमेर-दादर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अजमेर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 19.20 मिनट पर रवाना होगी जो अगले दिन 12.40 मिनट पर दादर पहुंचेगी।
  3. ट्रेन संख्या 09707/09708 बांद्रा टर्मिनल-श्री गंगानगर स्पेशल ट्रेन रोजाना 3 फरवरी 2021 से 2 अप्रैल 2021 के बीच कुल 118 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनल-श्री गंगानगर स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से रोजाना 20.55 मिनट पर रवाना होगी जो तीसरे दिन 07 बजकर 30 मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09708 श्रीगंगानगर-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन श्रीगंगानगर से रोजाना 21.40 मिनट पर रवाना होगी जो तीसरे दिन 21.40 मिनट पर बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।
  4. ट्रेन संख्या 02474/02473 बांद्रा टर्मिनल-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 1 फरवरी 2021 से 30 मार्च 2021 के बीच कुल 18 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 02474 प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा से 14.35 मिनट पर रवाना होगी जो आगले दिन 12.25 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02473 बीकानेर से प्रत्येक सोमवार को 15.00 बजे पर रवाना होगी और अगले दिन 12.45 मिनट पर बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।

रेल यात्री इन नियमों का रखें ध्यान

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही सभी स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को सरकार द्वारा तय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही कंफर्म टिकट पर ही ट्रेनों में यात्रा की अनुमति दी गई है। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि यात्री स्टेशन पर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। सेनेटाइजेशन सहित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बनाए गए कोविड- 19 से संबंधित नियमों का पालन करें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement