Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. एयर इंडिया की एयर होस्टेस ने वरिष्ठ अधिकारी पर लगाया 6 साल तक यौन शोषण करने का आरोप

एयर इंडिया की एयर होस्टेस ने वरिष्ठ अधिकारी पर लगाया 6 साल तक यौन शोषण करने का आरोप

महिला ने कहा है कि वरिष्ठ अधिकारी एक दरिंदा है और उसने उसका यौन उत्पीड़न किया, उसे अपशब्द कहे, उसकी उपस्थिति में अन्य महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और कार्यालय परिसर में उसकी उपस्थिति में उसके और अन्य महिलाओं के साथ यौन कृत्यों की बात की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 29, 2018 19:45 IST
चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi
Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

नई दिल्ली: एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने एक वरिष्ठ अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिस पर संज्ञान लेते हुये नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने विमानन कंपनी से इस मुद्दे का समाधान करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है। प्रभु को लिखे गये एक पत्र में एयर होस्टेस ने सरकार से घटना की जांच के लिए एक 'निष्पक्ष' जांच समिति गठित करने का अनुरोध किया है। पत्र के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्वीट किया, "एयर इंडिया के सीएमडी से तत्काल मामले का समाधान करने को कहा है। अगर जरूरत हुई तो समिति गठित की जाएगी।"

 
एयर होस्टेस ने आरोप लगाया है कि वरिष्ठ अधिकारी पिछले छह साल से उसका उत्पीड़न कर रहा है। महिला ने अधिकारी की तुलना हॉलीवुड के फिल्म निर्माता हर्वे वाइनस्टीन से की। वाइनस्टीन पर कई प्रमुख अभिनेत्रियों के साथ यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप है। 25 मई को लिखे अपने पत्र में महिला ने कहा है कि वरिष्ठ अधिकारी एक दरिंदा है और उसने उसका यौन उत्पीड़न किया, उसे अपशब्द कहे, उसकी उपस्थिति में अन्य महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और कार्यालय परिसर में उसकी उपस्थिति में उसके और अन्य महिलाओं के साथ यौन कृत्यों की बात की ..., आगे अपने पत्र में लिखा कि "उसने मेरा अपमान किया और जब मैने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया जो मुझे पद और सुविधाएं देने से इंकार किया।

उसने कार्यालय में मेरा जीवन दुश्ववार कर दिया और लगातार ऐसा करता रहा।" एयर होस्टेसने बताया कि पिछले साल सितंबर में उसने एयर इंडिया से इसकी शिकायत की थी और एयरलाइन के सीएमडी को फोन किया था लेकिन इस मामले में कुछ नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने एयरलाइन के महिला प्रकोष्ठ पर इस मुद्दे से अपना हाथ् खींच लेने का आरोप लगाया। उसने पत्र में लिखा "शिकायत समिति ने वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी को तलब करने में ही तीन माह लगा दिए और उसे कभी जिरह करने का मौका नहीं दिया। जब हमने खुद ही उनसे पूछताछ के बारे में सोचा तो समिति ने हमें बुलाने की जरूरत नहीं समझी।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement