Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में आधा दर्जन आईपीएस अधिकारियों के तबादले, चिन्मय बिस्वाल हेडक्वार्टर भेजे गए

दिल्ली में आधा दर्जन आईपीएस अधिकारियों के तबादले, चिन्मय बिस्वाल हेडक्वार्टर भेजे गए

दिल्ली में नए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के पदभार संभालने के बाद पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 12, 2020 7:19 IST
Chinmoy Biswal
Chinmoy Biswal

दिल्ली में नए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के पदभार संभालने के बाद पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया गया है। जामिया और शाहीनबाग उपद्रव के दौरान दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी रहे चिन्मय बिस्वाल को डीसीपी हेडक्वार्टर बनाया गया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने जामिया और शाहीनबाग में गोलीबारी की तीन घटनाओं के बाद बिस्वाल को पद से हटा दिया था। 

अन्य अधिकारी जिनका तबादला किया गया है उसमें आईपीएस अधिकारी विक्रम पोरवाल भी शामिल हैं, पोरवाल को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के स्पेशल आफिसर का पद दिया गया है, वहीं आईपीएस मनजीत को डीसीपी मेट्रो बनाया गया है। 

इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर लैंड एंड बिल्डिंग मोहम्मद अख्तर रिजवी को एडिशनल डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के पद पर तैनात किया गया है। जितेंद्र मणि को डीसीपी लैंड एंड बिल्डिंग के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा निशांत गुप्ता को एडिशनल डीसीपी रिक्रूटमेंट का पदभार सौंपा गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement