भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने अंतरराज्यीय यात्री बस सेवा के संचालन पर अगले आदेश तक प्रतिबंध जारी रखने का फैसला लिया है। प्रदेश के गृह विभाग ने शनिवार को एक आदेश जारी कर सभी जिलाधिकारियों को प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक यात्री बसों के अंतरराज्यीय परिचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि, एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम आदेश जारी कर प्रदेश के भीतर यात्री बसों के परिचालन की अनुमति दी गयी जबकि पिछले महीने कुछ प्रतिबंधों के साथ राज्य और जिले के अंदर यात्री बस संचालन की अनुमति दी गई थी।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,297 मामले थे। इनमें से 593 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।