नई दिल्ली: दुनिया के करीब 190 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। आज 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने विभिन्न ऊंचाई वाली सीमा चौकियों पर 13000 से 18000 फीट तक की ऊंचाई पर योग किया। जवानों ने लद्दाख में बॉर्डर आउट पोस्ट के पास 15000 फीट की ऊंचाई पर योग किया। कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आईटीबीपी के जवानों ने देश के विभिन्न- भागों में अपनी तैनाती के स्थानों पर योगाभ्यास किया।
लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम व अरूणाचल प्रदेश में स्थित बल की वाहिनियों के जवानों, महिला कार्मिकों और उनके परिवारों द्वारा संयुक्त रूप से योगाभ्यास में हिस्सा लिया गया। बल के लगभग 50 हजार से ज्यादा जवानों ने तैनाती स्थलों पर योगाभ्यास में हिस्सा लिया, जिसमें लद्दाख क्षेत्र के ऐसे स्थान भी शामिल हैं।
लद्दाख में 19,000 फीट की ऊंचाई और माइनस तापमान में आईटीबीपी के जवानों ने योगाभ्यास किया। बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सार्वजनिक स्थलों पर नहीं मनाया गया।