Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चीनी नौसेना की 70वीं वर्षगांठ, समारोह में शामिल होंगे आईएनएस ‘कोलकाता’ और ‘शक्ति’

चीनी नौसेना की 70वीं वर्षगांठ, समारोह में शामिल होंगे आईएनएस ‘कोलकाता’ और ‘शक्ति’

भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में रविवार को कहा कि दो जहाज चीनी बंदरगाह चिंगदाओ पर 21 से 26 अप्रैल के बीच ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) नौसेना की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित ‘इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू’ में हिस्सा लेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 07, 2019 11:44 IST
INS Kolkata
Image Source : PTI INS Kolkata

भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में रविवार को कहा कि दो जहाज चीनी बंदरगाह चिंगदाओ पर 21 से 26 अप्रैल के बीच ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) नौसेना की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित ‘इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू’ में हिस्सा लेंगे।

इस दौरान चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री, आईएनएस कोलकाता के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन आदित्य हारा के साथ लोगों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। आईएनएस ‘कोलकाता’ भारतीय नौसेना की कोलकाता-श्रेणी के स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक का प्रमुख जहाज है। वहीं आईएनएस ‘शक्ति’ एक टैंकर और मालवाहक जहाज है। 

चीन के रक्षा प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने 28 मार्च को मीडिया को बताया था कि 23 अप्रैल को पीएलए नौसेना की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जा रहे समारोह में 60 से अधिक देश हिस्सा लेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement