Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 6 महीने में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं, लेकिन पाक बॉर्डर से 47 बार हुआ प्रयास: MHA

6 महीने में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं, लेकिन पाक बॉर्डर से 47 बार हुआ प्रयास: MHA

गृह मंत्रालय की तरफ से राज्यसभा में पूछे गए एक प्रश्न के दिए गए लिखित जवाब में यह जानकारी दी गई है। प्रश्न में गृह मंत्रालय से भारत-चीन तथा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठ की जानकारी मांगी गई थी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 16, 2020 10:46 IST
MHA reply on Infiltration at India Pakistan and India China...- India TV Hindi
Image Source : FILE MHA reply on Infiltration at India Pakistan and India China border during last 6 months

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से संसद में कहा गया है कि पिछले 6 महीने के दौरान भारत और चीन की सीमा पर किसी तरह की घुसपैठ नहीं हुई है जबकि पाकिस्तान के साथ लगते बॉर्डर से 47 बार घुसपैठ का प्रयास हुआ है। गृह मंत्रालय की तरफ से राज्यसभा में पूछे गए एक प्रश्न के दिए गए लिखित जवाब में यह जानकारी दी गई है। प्रश्न में गृह मंत्रालय से भारत-चीन तथा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठ की जानकारी मांगी गई थी।

गृह मंत्रालय की तरफ से प्रश्न के उत्तर में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर फरवरी में कोई घुसपैठ नहीं हुई, मार्च में 4 बार घुसपैठ का प्रयास हुआ जो अप्रैल में बढ़कर 24 तक पहुंच गया, इसके बाद मई में 8 बार घुसपैठ की कोशिश की गई और जून में कोई मामला सामने नहीं आया लेकिन जुलाई में एक बार फिर से घुसपैठ की कोशिश के 11 मामले सामने आए हैं। साथ में यह भी कहा गया है कि इस अवधि के दौरान भारत और चीन की सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है।

गृह मंत्रालय के जवाब में यह भी कहा गया है कि सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं जिनके तहत सीमा पर तैनाती बढ़ाई गई है, इंटेलिजेंस को मजबूत किया गया है, कई जगहों पर कंटीली तार लगाई गई है और घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि जून में लद्दाख से लगते चीन बॉर्डर पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी और उस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे और चीन के भी कई सैनिक मारे गए हैं लेकिन चीन ने इसकी जानकारी नहीं दी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement