Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेटी की हत्या के आरोप में कैद इंद्राणी ने लगाया बायकुला जेल में पिटाई का आरोप, CBI कोर्ट पहुंचीं

बेटी की हत्या के आरोप में कैद इंद्राणी ने लगाया बायकुला जेल में पिटाई का आरोप, CBI कोर्ट पहुंचीं

शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने आज अदालत में अर्जी देकर आरोप लगाया कि जब कैदियों ने एक कैदी की हत्या का विरोध किया तो जेल के अधिकारियों ने उनकी पिटाई की। हाल ही में इंद्राणी पर महिला जेल में दूसरी कैदियों के साथ मिलकर हंगामा करने

Bhasha
Updated on: June 27, 2017 19:19 IST
indrani mukherjee- India TV Hindi
indrani mukherjee

मुंबई: शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने आज अदालत में अर्जी देकर आरोप लगाया कि जब कैदियों ने एक कैदी की हत्या का विरोध किया तो जेल के अधिकारियों ने उनकी पिटाई की। हाल ही में इंद्राणी पर महिला जेल में दूसरी कैदियों के साथ मिलकर हंगामा करने का आरोप था।

इंद्राणी की याचिका पर संज्ञान लेते हुये शीना बोरा हत्या मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई अदालत ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह कल उसके सामने इंद्राणी को पेश करें।

उनकी वकील गुंजन मंगला ने अदालत में याचिका दायर कर कहा कि जब वह इंद्राणी से मिलने गयी थीं तब उन्होंने बताया कि एक महिला कैदी की मौत के बाद जेल अधिकारियों ने उनकी पिटाई की थी।

वकील ने अपनी याचिका में दावा किया, उन्होंने मुझे अपने हाथ, पैर और सिर पर खरोंच और चोट के निशान दिखाये। गुंजन ने कहा कि जेल अधिकारी और अधीक्षक उनसे गाली गलौज भी करते हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को महिला कैदी मंजू गोविंद शेट्टी की मौत के बाद शनिवार को नाराज कैदियों का गुस्सा फूट पड़ा। कुछ महिला कैदी इस दौरान जेल की छत पर चढ़ गयीं तो कुछ अन्य ने अपना गुस्सा जताने के लिये परिसर के अंदर अखबार और दूसरे दस्तावेजों में आग लगा दी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement