Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indore Coronavirus Updates: इंदौर में सिर्फ 24 घंटों में सामने आए 117 नए मामले, कुल संख्या 544 हुई

Indore Coronavirus Updates: इंदौर में सिर्फ 24 घंटों में सामने आए 117 नए मामले, कुल संख्या 544 हुई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 117 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार सुबह बढ़कर 544 पर पहुंच गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 15, 2020 11:26 IST
Indore Coronavirus Updates, Indore Coronavirus, Indore Coronavirus Death
प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट के बाद शहर में अब तक कोरोना वायरस के कुल 544 मरीजों की पहचान हुई है। AP Representational

इंदौर: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 117 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार सुबह बढ़कर 544 पर पहुंच गई। हालांकि, शहर में इन मरीजों की मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन यह दर राष्ट्रीय औसत से अब भी कहीं ज्यादा बनी हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) प्रवीण जड़िया ने बताया, ‘दिल्ली की एक प्रयोगशाला से आयी रिपोर्ट में इंदौर के 117 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट के बाद शहर में अब तक कोरोना वायरस के कुल 544 मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से 37 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।’ आंकड़ों की गणना से पता चलता है कि बुधवार सुबह तक शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लगभग 6.8 प्रतिशत थी जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। CMHO ने कहा, 'इंदौर में कोविड-19 के जो नये मरीज मिले हैं, उनमें से ज्यादातर लोग इस महामारी के पुराने मरीजों के सगे-संबंधी या परिचित हैं। मरीजों के संपर्क में आये ऐसे सभी लोगों को सावधानी के तौर पर पहले ही अलग किया जा चुका है।'

उन्होंने बताया कि अब तक शहर में इस महामारी के 37 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ पाए जाने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है। बता दें कि इंदौर के अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भी कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement