Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: इंदौर में मृतकों का आंकड़ा 32 पर पहुंचा, संक्रमितों की संख्या 300 के पार

Coronavirus: इंदौर में मृतकों का आंकड़ा 32 पर पहुंचा, संक्रमितों की संख्या 300 के पार

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले 70 वर्षीय और 65 वर्षीय दो पुरुषों की एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है।

Written by: Bhasha
Published : April 12, 2020 20:41 IST
Coronavirus: इंदौर में मृतकों का आंकड़ा 32 पर पहुंचा, संक्रमितों की संख्या 300 के पार
Image Source : Coronavirus: इंदौर में मृतकों का आंकड़ा 32 पर पहुंचा, संक्रमितों की संख्या 300 के पार

इंदौर (मध्य प्रदेश): देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में 70 वर्षीय बुजुर्ग समेत दो और व्यक्तियों की कोविड-19 से मौत हो गई। इसके साथ ही, शहर में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 तक पहुंच गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले 70 वर्षीय और 65 वर्षीय दो पुरुषों की एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। हालांकि, उन्होंने दोनों मरीजों की मौत की तारीख का खुलासा नहीं किया।

उन्होंने बताया, "दोनों मरीजों की मौत के बाद प्रयोगशाला से आयी जांच रिपोर्ट में वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।" जड़िया ने यह भी बताया कि शहर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नये मरीज मिले। इनमें 16 वर्षीय लड़का और 80 वर्षीय वृद्धा शामिल हैं।

नये मामलों के बाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 298 से बढ़कर 306 पर पहुंच गयी है। इनमें से 32 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। यानि फिलहाल शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 10.46 प्रतिशत है।

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं ज्यादा बनी हुई है। इस बीच, शहर के शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में भर्ती तीन महिलाओं और चार पुरुषों मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

इन मरीजों की लगातार दो बार कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसके साथ ही, शहर के अस्पतालों में इलाज के बाद इस संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 35 पर पहुंच गयी है। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement