Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IndiGo के उड़ते विमान का इंजन ‘तेज धमाके’ के साथ हुआ बंद, सरकार करेगी घटना की समीक्षा

IndiGo के उड़ते विमान का इंजन ‘तेज धमाके’ के साथ हुआ बंद, सरकार करेगी घटना की समीक्षा

इंडिगो की तीन जनवरी की चेन्नई-कोलकाता की उड़ान में विमान लगा पीएंडडब्ल्यू के एक इंजन ने धमाके की आवाज के साथ काम करना बंद कर दिया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 05, 2019 20:08 IST
indigo plane
indigo plane

मुंबई: इंडिगो के एयरबस ए320 नियो विमान के एक इंजन के उड़ान के दौरान ‘तेज धमाके’ के साथ फेल हो जाने के एक ताजा मामले को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। प्रैट एंड व्हिट्नी इंजन वाले विमान में यह हादसा तीन जनवरी को चेन्नई से कोलकाता की उड़ान के दौरान हुआ था। सूत्रों ने बताया कि विमान को आधे रास्ते से ही वापस चेन्नई लौटाया गया और तब से वह विमान परिचालन से बाहर रखा गया है।

सूत्रों के मुताबिक हवा में ही विमान के इंजन में ‘तेज धमाका’ हुआ और उसने काम करना बंद कर दिया। वहीं इंडिगो के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि उसके चालक दल के सदस्यों ने ‘तकनीकी सतर्कता’ बरतते हुए उड़ान को वापस चेन्नई ले जाने का फैसला किया।

नागर विमानन सचिव आर एन चौबे ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मंत्रालय ने (घटना को) गंभीरता से लिया है और हम मंगलवार को इसकी समीक्षा करेंगे।”उनसे पूछा गया था कि क्या मंत्रालय विमान के विनिर्माता एयरबस और अमेरिका की इंजन कंपनी प्रैट एंट व्हिट्नी को सभी तरह की समस्याएं ठीक होने तक विमानों की डिलिवरी रोकने को कहेगा।

एक सूत्र ने बताया कि इंडिगो की तीन जनवरी की चेन्नई-कोलकाता की उड़ान में विमान लगा पीएंडडब्ल्यू के एक इंजन ने धमाके की आवाज के साथ काम करना बंद कर दिया था। उसमें चिंगारी और धुंआ भी निकला था तथा पूरा विमान कांपने लगा था।

भारत में दो निजी एयरलाइनें इंडिगो और गो एयर पीएंडडब्ल्यू के इंजन वाले ए320 एयरबस विमानों का परिचालन करती है। एयर इंडिया और विस्तारा के बेड़े में भी ये नए एक गली वाले विमान हैं पर इनके विमानों में सीएफएम इंजन लगे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement