नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान मैच में हार के बाद जश्न मनाने वालों, पाकिस्तान के बड़बोले मंत्री, योगी आदित्यनाथ के 'अब्बाजान', लखीमपुर मामला, किसान आंदोलन, आर्यन खान और राकेश टिकैत के 'चचाजान' आदि मुद्दों पर इंडिया टीवी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से खास बातचीत की।
इंडिया टीवी के साथ बातचीत में ओवैसी ने कहा कि मुझे भी तकलीफ है कि भारत हार गया, हमें पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए था। जश्न मनाने वालों को सुधारने की जरूरत है। पाकिस्तान के मंत्री शेखचिल्ली हैं। पाकिस्तान के मंत्री की दिमागी हालत ठीक नहीं है। पाकिस्तान के मंत्री इस्लाम के बारे में नहीं जानते। इस्लाम क्रिकेट या खेल का नाम नहीं है। पाकिस्तान के मंत्री को भारत से नफरत है। पाकिस्तान में दहशतगर्द तैयार होते हैं। पाकिस्तान का भारत से मुकाबला नहीं है।
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि मैं बीजेपी और मोदी के खिलाफ हूं। पाक की जीत का जश्न भारत में मनाना पागलपन है। यूपी में जश्न मनाने वालों का समर्थन नहीं करता हूं। भारत को गाली देने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। लखीमपुर मामले पर ओवैसी ने कहा कि मोदी के मंत्री के बेटे ने सिखों को मार दिया, योगी सरकार मंत्री को बचाने की कोशिश कर रही थी। पाकिस्तान पर बरसते हुए ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान में सुसाइड बॉम्बिंग होती है। पाकिस्तान भारत से 50 साल पीछे है।