Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर भारतीय महिला की तलाशी, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर भारतीय महिला की तलाशी, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली: फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर एक भारतीय महिला की कथित रूप से जामा-तलाशी के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संबंधित भारतीय वाणिज्यदूत से रिपोर्ट मांगी है। फ्रैंकफर्ट में भारत के वाणिज्यदूत रवीश कुमार

India TV News Desk
Published : April 02, 2017 7:31 IST
sushma swaraj
sushma swaraj

नयी दिल्ली: फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर एक भारतीय महिला की कथित रूप से जामा-तलाशी के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संबंधित भारतीय वाणिज्यदूत से रिपोर्ट मांगी है। फ्रैंकफर्ट में भारत के वाणिज्यदूत रवीश कुमार को टैग करते हुए सुषमा ने ट्वीट किया, रवीश, कृपया इसपर मुझे रिपोर्ट भेजें।

महिला श्रुति बासप्पा के फेसबुक पोस्ट के आधार पर इस संबंध में खबरें दिखाए जाने के बाद सुषमा ने ट्वीट किया। महिला ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया है कि 29 मार्च को बेंगलुरू से आईलैंड जाने के दौरान उसकी जामा-तलाशी ली गयी।

उसने लिखा है, हम अपनी चार साल की बेटी के साथ भारत से फ्रैंकफर्ट होते हुए आईलैंड जा रहे थे। तभी मुझे अचानक इस जांच के लिए बुलाया गया, और कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। मुझे एक कमरे में ले जाया गया, जहां मुझसे अपने कपड़े उपर उठाने या उतारने को कहा गया ताकि यह जांच की जा सके कि मैंने कपड़ों के भीतर कुछ छुपाया नहीं है। उसने आरोप लगाया है, मैं हमेशा ही इन औचक जांच के लिए चुनी जाती हूं, जामा-तलाशी, सामान की जांच, कमरे में ले जाकर जामा-तलाशी। हां-हां यह औचक होता है। इसका हमारे मेरे अश्वेत होने से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन यह हर बार होता है। हर बार।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement