Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. होली त्योहार को देखते हुए रेलवे इन खास रूटों पर चलाएगा कई और स्पेशल ट्रेनें, 20 से होगी बुकिंग

होली त्योहार को देखते हुए रेलवे इन खास रूटों पर चलाएगा कई और स्पेशल ट्रेनें, 20 से होगी बुकिंग

होली के त्योहार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही 7 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 18, 2021 17:38 IST
Indian railways, Holi 2021 special trains, special trains latest news- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Indian railways Holi 2021 special trains

नई दिल्ली। होली के त्योहार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे ने वेरावल-बांद्रा टर्मिनल, हापा-बिलासपुर तथा ओखा-नाथद्वारा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे इन्दौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला, इन्दौर-चण्डीगढ़, इन्दौर-ऊधमपुर, इन्दौर-अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनस-हज़रत निजामुद्दीन तथा मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी। साथ ही 7 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

  1. ट्रेन नंबर 09217/09218 बांद्रा टर्मिनल-वेरावल स्पेशल (दैनिक): ट्रेन नंबर 09218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल प्रतिदिन वेरावल से रोजाना 11.50 बजे छूटेगी और अगले दिन 05.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल प्रतिदिन दोपहर बाद 01.40 बजे बांद्रा टर्मिनल से रवाना होगी और अगले दिन 07.20 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, बिलिमोरा, नवसारी, सूरत, कोसम्बा, अंकलेश्वर, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, महेमदाबाद खेड़ा रोड, मणिनगर, अहमदाबाद, विरमगाम, लखतर, सुरेंद्रनगर, मुली रोड, थान, वांकानेर, राजकोट, गोंडल, जेतलसर और जूनागढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 09218 पालेज, विरार एवं अंधेरी स्‍टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
  2. ट्रेन नंबर 09239/09240 हापा-बिलासपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक): ट्रेन नंबर 09239 हापा-बिलासपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को हापा से 21.55 बजे छूटेगी और सोमवार को 03.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09240 बिलासपुर-हापा स्पेशल हर सोमवार को 10.45 बजे बिलासपुर से रवाना होगी और मंगलवार को 15.30 बजे हापा पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग और रायपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 
  3. ट्रेन नंबर 09575/09576 ओखा-नाथद्वारा स्पेशल (साप्ताहिक): ट्रेन नंबर 09575 ओखा-नाथद्वारा स्पेशल ओखा से प्रत्येक बुधवार को 08.20 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 05.55 बजे नाथद्वारा पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09576 नाथद्वारा-ओखा स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 20.55 बजे नाथद्वारा से रवाना होगी और शुक्रवार को 18.55 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंबालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नाडियाड, आणंद, छायापुरी (वडोदरा), दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ और मावली जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 
  4. ट्रेन नंबर 09332/09331 इंदौर-कोचुवेली सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक): ट्रेन संख्या 09332 इंदौर-कोचूवेली स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को इंदौर से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 15.05 बजे कोचुवेली पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09331 कोचुवेली- इंदौर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 11.10 बजे कोचुवेली से प्रस्थान करेगी और रविवार को 04.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, चिपलूण, रत्नागिरि, कुडाल, थिविम, मडगांव, करवार, उडुपी, मंगलौर, कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, शोरानूर, थ्रीसुर, अलुवा, एर्नाकुलम जंक्शन, अलाप्पुझा, कन्याकुलम और कोल्लम स्टेशनों के बीच रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 
  5. ट्रेन नंबर 09307/09308 इंदौर- चंडीगढ़ स्पेशल (साप्ताहिक): ट्रेन नंबर 09307 इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल इंदौर से प्रत्येक गुरुवार को 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 05.05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09308 चंडीगढ़- इंदौर स्पेशल चंडीगढ़ से प्रत्येक शुक्रवार को 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 15.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, बियावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, मेरठ सिटी, सहारनपुर, यमुना नगर जगाधरी और अंबाला कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 
  6. ट्रेन नंबर 09241/09242 इंदौर-उधमपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक): ट्रेन नंबर 09241 इंदौर- उधमपुर स्पेशल इंदौर से प्रत्येक सोमवार 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 22.50 बजे उधमपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09242 उधमपुर- इंदौर स्पेशल प्रत्येक बुधवार को उधमपुर से 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 11.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, भवानीमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, शकूरबस्ती, रोहतक, जींद, जाखल, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट और जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 
  7. ट्रेन नंबर 09337/09338 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल (साप्ताहिक): ट्रेन नंबर 09337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल इंदौर से प्रत्येक रविवार को 19.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सोमवार को 12.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09338 दिल्ली सराय रोहिल्ला- इंदौर स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक सोमवार को 15.00 बजे रवाना होगी और मंगलवार को 08.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में फतेहाबाद चंद्रावती गंज, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 09337 बडनगर स्टेशन पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 
  8.  ट्रेन नंबर 09325/09326 इन्दौर-अमृतसर-इन्दौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी: 09325 इन्दौर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23 फरवरी 2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को इन्दौर से सांय 07.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.00 बजे अमृतसर पहुँचेगी। वापसी दिशा में 09326 अमृतसर-इंन्दौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार और रविवार को अमृतसर से मध्यरात्रि 01.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्यरात्रि 00.55  बजे अमृतसर पहुँचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी देवास, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर जं0, धौलपुर, आगरा छावनी, राजा की मंडी(09326 का एक तरफा ठहराव), मथुरा जं0, पलवल, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी जं0,सरहिंद,  लुधियाना जं0,  जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  9. ट्रेन नंबर 02909/02910 बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 3 दिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी: 02909 बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 03 दिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी  दिनांक 02.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से सांय 05.30  बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी । वापसी दिशा     02910 हज़रत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 03 दिन  एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी  दिनांक 03.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार और रविवार को हज़रत निज़ामुद्दीन से सांय 04.30  बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा तथा मथुरा जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  10. ट्रेन नंबर 09009/09010 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल दूरंतो सुपर फास्ट एक्सप्रेस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी: 09009 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली दूरंतो सुपर फास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी  दिनांक 26.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को मुम्बई सेन्ट्रल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.55 बजे नई दिल्ली  पहुँचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09010 नई दिल्ली- मुम्बई सेन्ट्रल दूरंतो सुपर फास्ट एक्सप्रेस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.35 बजे मुम्बई सेन्ट्रल  पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी  वडोदरा, रतलाम तथा  कोटा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इस डेट से कराएं टिकटों की बुकिंग

ट्रेन नं. 09218, 09332 एवं 09241 की बुकिंग 20 फरवरी, 2021 से तथा ट्रेन नंबर, 09217, 09239, 09575, 09307 और 09337 की बुकिंग 21 फरवरी, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। उपरोक्त सभी रेलगाड़ियां पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ियां हैं । 

7 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई

यात्रियों की सुविधा हेतु 07 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

Image Source : @NWRAILWAYS
यात्रियों की सुविधा हेतु 07 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें: 

रेल यात्रियों को मिलेगी और राहत, इन स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान

खुशखबरी! भारतीय रेलवे 22 फरवरी से चलाने जा रहा है 35 नई unreserved special trains, ये रही लिस्ट

अमित शाह ने बताया 'जय श्री राम' के नारे से क्यों नाराज होती हैं ममता बनर्जी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement