मुसलमान लड़की से की शादी
जानकारी के मुताबिक़ रविंदर ने पाकिस्तान में आर्मी यूनिट में तैनात टेलर की बेटी अमानत से शादी कर ली थी। इसके बाद वह एक बेटे के पिता बने जिसकी 2012-2013 के बीच मृत्यु हो गई थी।
भारतीय सेना को दी अहम जानकारियां
वर्ष 1979 से 1983 के बीच उन्होंने कई अहम जानकारियों को भारतीय सेना तक पहुंचाया। इन जानकारियों ने देश की काफी मदद की।
एक जासूस की गलती से पकड़ा गया सच
सितंबर 1983 में भारत ने एक अन्य जासूस इनायत मसीह को रविंदर कौशिक से संपर्क करने को कहा। लेकिन इसे पाक ने पकड़ लिया और फिर उसने सारा सच पता लग गया। कुछ लोग मानते हैं कि कौशिक अपनी नहीं बल्कि रॉ की ही गलती की वजह से पकड़े गए।
1985 में सुनाई गई सज़ा-ए-मौत
पकड़े जाने के बाद कौशिक को 1985 में पाकिस्तान की अदालत ने मौत की सज़ा सुना दी हालंकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस सज़ा को उम्रकैद में बदल दिया। कौशिक को पाक की सियालकोट, कोट लखपत और मियांवाली जेलों में करीब 16 वर्षों तक रखा गया। जेल में रहते उन्हें टीबी, अस्थमा और दिल की बीमारियां हो गईं थी।
2001 में कह दिया दुनियां को अलविदा
बताते हैं कि वहां रवींद्र कौशिक को लालच दिया गया कि अगर वो भारतीय सरकार से जुड़ी गोपनीय जानकारी दे दें तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा। लेकिन कौशिक ने अपना मुंह नहीं खोला, पाकिस्तान में कौशिक को 1985 में मौत की सजा सुनाई गई जिसे बाद में उम्रकैद में तब्दील कर दिया गया। वो मियांवाली की जेल में रखे गए और 2001 में टीबी और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। बताते हैं कि जेल के पीछे उन्हें दफना दिया गया था। उन्होंने किसी तरह से अपने परिवार से संपर्क कर चिट्ठियां लिखीं जिसमें उन्होंने सारी दास्तां बयां की थी।
ये भी पढ़ें