Indian Railways News: अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन यात्रा करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। उत्तर रेलवे ने ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन को लेकर जानकारी दी है। उत्तर रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, विभिन्न रूटों पर चलने वाली लगभग 30 ट्रेनों का रूट बदला गया है। साथ ही ट्रेनों के ठहराव वाले स्टेशन में भी बदलाव किया गया है। उत्तर रेलवे ने जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तित और ठहराव वाले स्टेशनों में बदलाव किया है उनकी पूरी जानकारी दी है।
इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रीगण ध्यान दें
- ट्रेन संख्या 12715/12716 नांदेड़-अमृतसर जं.-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस (प्रतिदिन) अंबाला कैंट जं.-सरहिंद जं.-सानेह वाल के बजाय अंबाला कैंट जं.-चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों की बात करें तो राजपुरा जं., सरहिंद जं. एवं खन्ना ठहराव को समाप्त कर दिया गया है।
- ट्रेन संख्या 12751/12752 नांदेड़-जम्मूतवी जं.-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) अंबाला कैंट जं.-सरहिंद जं.-सानेह वाल के बजाय अंबाला कैंट जं.-राजपुरा-धूरी लुधियाना जं. के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन के नए ठहराव की बात करें तो ये पटियाला, धूरी एवं मलेरकोटला पर रुकेगी।
- ट्रेन संख्या 14011/14012 दिल्ली जं.-होशियारपुर-दिल्ली जं. एक्सप्रेस (प्रतिदिन) अंबाला कैंट जं.-सरहिंद जं.-सानेह वाल के बजाय अंबाला कैंट जं.-चंडीगढ़-सानेह वाल के रास्ते चलेगी। वहीं ये दोनों ट्रेनें चंडीगढ़ में रुकेगी।
- ट्रेन संख्या 14307/14308 प्रयागराज संगम-बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (प्रतिदिन) लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-फाफा मऊ जं.-प्रयाग के बजाय लखनऊ-रायबरेली-ऊंचाहार जं.-फाफा मऊ जं.-प्रयाग के रास्ते चलेगी। इन दोनों ट्रेनों के रुपामऊ, फुरसतगंज, जायस, कासिमपु हाल्ट, बनी, गौरीगंज, तालाखजुरी, अमेठी, मिसरौली, अन्तू, जगेशरगंज, चिलबिला जं., प्रतापगढ़ जं., भूपिया मऊ, बिशनाथ गंज, मऊ अमिया एवं सिवैथ के ठहराव समाप्त कर दिए गए हैं जबकि दोनों ट्रेनें ऊंचाहार जं. पर रुकेंगी।
- ट्रेन संख्या 14609/14610 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-ऋषिकेश हेमकुण्ट एक्सप्रेस (प्रतिदिन) अंबाला कैंट जं.-सरहिंद जं.-सानेव वाल के बजाय अंबाला कैंट जं.-चंडीगढ़-सानेव वाल के रास्ते चलेगी। ये दोनों ट्रेनें सरहिंद जं. पर नहीं रुकेंगी जबकि चंडीगढ़ इनका नया ठहराव होगा।
- ट्रेन संख्या 14631/14632 देहरादून-अमृतसर जं.-देहरादून एक्सप्रेस (प्रतिदिन) अंबाला कैंट जं.-सरहिंद जं.-सानेव वाल के बजाय अंबाला कैंट जं.-चंडीगढ़-सानेव वाल के रास्ते चलेगी। ये दोनों ट्रेनें राजपुरा जं., सरहिंद जं. एवं खन्ना पर नहीं रुकेंगी जबकि चंडीगढ़ इनका नया ठहराव होगा।
- ट्रेन संख्या 14649/14650 जयनगर-अमृतसर जं.-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस (सप्ताह में 3 दिन) मुरादाबाद-दिल्ली जं.-अंबाला कैंट जं. के बजाय मुरादाबाद-सहारनपुर-अंबाला कैंट जं. के रास्ते चलेगी। ये दोनों ट्रेनें अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, दिल्ली जं., सब्जी मंडी, सोनीपत, पानीपत जं., करनाल एवं कुरुक्षेत्र जं. पर नहीं रुकेंगी जबकि सहारनपुर इनका नया ठहराव होगा।
- ट्रेन संख्या 14673/14674 जयनगर-अमृतसर जं.-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस (सप्ताह में 4 दिन) मुरादाबाद-दिल्ली जं.-अंबाला कैंट जं. के बजाय मुरादाबाद-सहारनपुर-अंबाला कैंट जं. के रास्ते चलेगी। ये दोनों ट्रेनें अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, दिल्ली जं., सब्जी मंडी, सोनीपत, पानीपत जं., करनाल एवं कुरुक्षेत्र जं. पर नहीं रुकेंगी जबकि सहारनपुर इनका नया ठहराव होगा।
- ट्रेन संख्या 18101/18102 टाटानगर जं.-जम्मूतवी-टाटानगर जं. एक्सप्रेस (प्रतिदिन) अंबाला कैंट जं.-सरहिंद जं.-सानेह वाल के बजाय अंबाला कैंट जं.-चंडीगढ़-सानेह वाल के रास्ते चलेगी। ये दोनों ट्रेनें अंबाला सिटी एवं राजपुरा जं. पर नहीं रुकेंगी जबकि चंडीगढ़ इनका नया ठहराव होगा।
- ट्रेन संख्या 19307/19308 इंदौर जं.-चंडीगढ़-इंदौर जं. एक्सप्रेस (साप्ताहिक) हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-अंबाला कैंट जं. के बजाय हजरत निजामुद्दीन- मेरठ सिटी-अंबाला कैंट जं. के रास्ते चलेगी। ये दोनों ट्रेनें पानीपत जं. एवं नई दिल्ली पर नहीं रुकेंगी जबकि मेरठ सिटी एवं सहारनपुर इनका नया ठहराव होगा।
- ट्रेन संख्या 19805/19806 कोटा जं.-उधमपुर-कोटा जं. एक्सप्रेस (साप्ताहिक) नई दिल्ली-अंबाला कैंट जं.-राजपुरा जं.-लुधियाना के बजाय नई दिल्ली-शकूरबस्ती-रोहतक-जाखल-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलेगी। इन दोनों ट्रेनों का सोनीपत, पानीपत जं., करनाल, कुरुक्षेत्र एवं अंबाला कैंट जं. का ठहराव समाप्त कर दिया गया है जबकि रोहतक, जाखल एवं धूरी इनका नया ठहराव होगा।
- ट्रेन संख्या 54075/54076 सीतापुर सिटी-दिल्ली जं.-सीतापुर सिटी पैसेंजर (प्रतिदिन) सीतापुर सिटी-बरेली-रामपुर-मुरादाबाद-गाजियाबाद के बजाय बरेली-चंदौसी-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी। इन दोनों ट्रेनों के 28 स्टेशन (मुरादाबाद-सीतापुर सिटी के बीच सभी ठहराव) को समाप्त कर दिया गया है वहीं दोनों ट्रेनों का बरेली, रामगंगा, बशारतगंज, निसोई, आंवला, रेवती बहोड़ा खेड़ा, करेंगी, दबतरा, पुरुआ खेरा, आसफपुर, सीसरका, चंदौसी, गुमथल, कुआखेड़ा हॉल्ट, जरगांव, राजा का सहसपुर, कंदरकी, फरहेड़ी, मछरिया एवं मुरादाबाद नया ठहराव होगा।
- ट्रेन संख्या 54471/54472 दिल्ली जं.-ऋषिकेश-दिल्ली जं. पैसेंजर (प्रतिदिन) लक्सर-सहारनपुर के बजाय लक्सर टपरी के रास्ते चलेगी। इन दोनों ट्रेनों का लक्सर एवं सहारपुर में होने वाला ठहराव समाप्त कर दिया गया है।
- ट्रेन संख्या 54475/54476 दिल्ली जं.-हरिद्वार-दिल्ली जं. पैसेंजर (प्रतिदिन) दिल्ली जं.-सहारनपुर-लक्सर-हरिद्वार के बजाय दिल्ली जं.-टपरी-लक्सर-हरिद्वार के रास्ते चलेगी। इन दोनों ट्रेनों का सहारनपुर एवं लक्सर में होने वाला ठहराव समाप्त कर दिया गया है।
- ट्रेन संख्या 64516 नंगल डैम-अंबाला कैंट जं. मेमू (प्रतिदिन) मोरिंडा-सरहिंद-अंबाला कैंट जं. के बजाय मोरिंडा-चंडीगढ़-अंबाला कैंट जं. के रास्ते चलेगी। इन दोनों ट्रेनों का न्यू मोरिंडा-नोगांवा, बस्सी पठाना, फतेहगढ़ साहिब, सरहिंद जं., साधूगढ़, सराय बंजारा, राजपुरा जं., शम्भू एवं अंबाला सिटी में होने वाला ठहराव समाप्त कर दिया गया है जबकि इन दोनों ट्रेनों का खरड़, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, चंडीगढ़, घग्घर, दप्पर, लालरू एवं धुलकोट में ठहराव होगा।
हेल्पलाइन नंबर 139 पर करें संपर्क
बता दें कि, उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, नई समय सारणी लागू होने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। रेलवे रेलयात्रियों से अनुरोध किया है कि रेलगाड़ियों के मार्ग में पड़ने वाले स्टेशन एवं उनकी विस्तृत समय-सारणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें। साथ ही रेलवे ने आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा NTES App देखने को कहा है। साथ ही रेलगाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी व सैनिटाइजेशन आदित सहित कोविड-19 से संबंधित राज्य एवं केंद्र सरकार के सभी नियमों और सभी सावधानियों का पालन करना अनिवार्य है।