Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways: इन रूट्स पर चलेंगी 18 जोड़ी Holi Special Trains, देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railways: इन रूट्स पर चलेंगी 18 जोड़ी Holi Special Trains, देखिए पूरी लिस्ट

होली के त्योहार में लोगों को घर जाने में दिक्कत न हो इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 18 जोड़ी यानी कुल 36 होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) शुरू करने का फैसला लिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 19, 2021 22:15 IST
होली पर रेलवे तोहफा: इन रूट्स पर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट
Image Source : FILE PHOTO होली पर रेलवे तोहफा: इन रूट्स पर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। होली के त्योहार में लोगों को घर जाने में दिक्कत न हो इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 18 जोड़ी यानी कुल 36 होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) शुरू करने का फैसला लिया है। उत्तर रेलवे (Northern Railway) के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि होली के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Holi 2021 के मद्देनजर Indian Railway चलाएगा कई स्पेशल ट्रेनें, ये है टाइमिंग-रूट समेत पूरी जानकारी

उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा कि वह विभिन्न गंतव्यों के लिए होली स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने वाला है। भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे 21 मार्च से 31 मार्च के बीच 18 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा। होली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली सहित कई रेलवे स्टेशनों से संचालित की जाएंगी।  बता दें कि, यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को सभी कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

देखिए होली स्पेशल ट्रेनों 2021 की पूरी लिस्ट (Holi Special Trains 2021)

  1. 03511 टाटानगर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार, मंगलवार और शुक्रवार)
  2. 03512 आसनसोल-टाटानगर स्पेशल ट्रेन (रविवार, मंगलवार और शुक्रवार)
  3. 03507 आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (शुक्रवार)
  4. 03508 गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (शनिवार)
  5. 03509 आसनसोल-गोंडा स्पेशल ट्रेन (सोमवार)
  6. 02335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टी स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
  7. 02336 लोकमान्य तिलक टी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
  8. 03510 गोंडा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (बुधवार)
  9. 03502 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन (रविवार को छोड़कर)
  10. 03501 हल्दिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार को छोड़कर)
  11. 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
  12. 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
  13. 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
  14. 03023 हावड़ा-गया स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (दैनिक)
  15. 03024 गया-हावड़ा स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (दैनिक)
  16. 02315 कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)
  17. 02316 उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (सोमवार)
  18. 02361 आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल ट्रेन (रविवार)
  19. 02362 CST मुंबई-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (बुधवार)
  20. 03002 सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
  21. 03505 दीघा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार)
  22. 03506 आसनसोल-दीघा स्पेशल ट्रेन (रविवार)
  23. 03417 दीघा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)
  24. 03418 मालदा टाउन-दीघा स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)
  25. 03425 मालदा टाउन-सूरत स्पेशल ट्रेन (शनिवार)
  26. 03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल ट्रेन (बुधवार, शुक्रवार और रविवार)
  27. 03416 पटना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (गुरुवार, शनिवार और सोमवार)
  28. 03166 सीतामढ़ी-खोलकटा स्पेशल ट्रेन (रविवार)
  29. 03165 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (शनिवार)

ये भी पढ़ें:

होली पर ट्रेन टिकट की नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने 48 स्पेशल ट्रेनों का बढ़ाया समय, देखिए लिस्ट

एंटीलिया स्कॉर्पियो केस: सचिन वाजे और मृतक मनसुख हिरन को लेकर बड़ा खुलासा

मुंबई के प्रसिद्ध सीएसटी स्टेशन के ढांचे में होगा बदलाव? जानिए पीयूष गोयल ने क्या क्या

केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार को दिया बड़ा झटका, आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर पूछा ये सवाल

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement