Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर रेलवे चलाने जा रहा है 9 और स्पेशल ट्रेनें, देखिए- पूरी लिस्ट और टाइम टेबल

उत्तर रेलवे चलाने जा रहा है 9 और स्पेशल ट्रेनें, देखिए- पूरी लिस्ट और टाइम टेबल

भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए नई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन कर रही है। लगातार नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 09, 2021 22:59 IST
उत्तर रेलवे चलाने जा रहा है 9 और स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट और टाइम टेबल
Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/RAILMININDIA उत्तर रेलवे चलाने जा रहा है 9 और स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट और टाइम टेबल

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए नई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन कर रही है। लगातार नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ऐसे में उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 9 और नई स्पेशन ट्रेनों का ऐलान (New Special Trains announced) किया है। यह सभी ट्रेनें प्रयागराज संगम (Train to Prayagraj Sangam) के लिए चलाई जानी हैं। यह ट्रेनें अलग-अलग शहरों को प्रयागराज संगम से जोड़ेंगी। 

04210/04209- लखनऊ-प्रयागराज संगम-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन)- ट्रेन संख्या 04210 लखनऊ से सुबह 7.35 बजे चलेगी और दोपहर 12 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी जबकि ट्रेन संख्या 04209 प्रयागराज संगम से शाम 3.20 बजे चलेगी और शाम 7.30 बजे पर लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 जनवरी 2021 से 15 मार्च 2021 तक चलेगी।

04216/04215- लखनऊ-प्रयागराज संगम-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन)- ट्रेन संख्या 04216 लखनऊ से शाम 6.10 बजे चलेगी और रात 10.50 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी जबकि ट्रेन संख्या 04215 प्रयागराज संगम से सुबह 5.40 बजे चलेगी और सुबह 10.10 बजे पर लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ-प्रयागराज ट्रेन 10 जनवरी 2021 से 14 मार्च 2021 और प्रयागराज संगम-लखनऊ ट्रेन 11 जनवरी से 15 मार्च के बीच चलेगी।

04308/04307- बरेली-प्रयागराज संगम-बरेली स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन)- ट्रेन संख्या 04308 बरेली से शाम 5.30 बजे चलेगी और सुबह 3.20 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी जबकि ट्रेन संख्या 04307 प्रयागराज संगम से रात 1.15 बजे चलेगी और सुबह 10.50 बजे पर बरेली पहुंचेगी। बरेली-प्रयागराज ट्रेन 10 जनवरी से 13 मार्च और प्रयागराज संगम-बरेली ट्रेन 12 जनवरी से 15 मार्च के बीच चलेगी।

ट्रेन संख्या 04238 लखनऊ जंक्शन से सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर प्रतिदिन चलकर दोपहर में 1 बजकर 25 मिनट पर प्रयागराज संगम पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04237 प्रयागराज संगम से रोजाना दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी जो रात में 11 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। ये देनों ट्रेनें 10 जनवरी से 15 जनवरी के बीच चलेंगी।  

ट्रेन संख्या 04240 फैजाबाद जंक्शन से शाम को 17 बजकर 45 मिनट पर प्रतिदिन चलकर रात में 23 बजकर 30 मिनट पर प्रयागराज संगम पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04239 प्रयागराज संगम से रोजाना सुबह 06 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी जो दोपहर में 12 बजे फैजाबाद जंक्शन पहुंचेगी।  

ट्रेन संख्या 04242 जौनपुर जंक्शन से शाम को 17 बजकर 35 मिनट पर प्रतिदिन चलकर रात में 21 बजकर 30 मिनट पर प्रयागराज संगम पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04241 प्रयागराज संगम से रोजाना सुबह 07 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी जो दोपहर में 12 बजकर 10 मिनट पर जौनपुर जंक्शन पहुंचेगी।  

रेलवे के ट्वीट में देखें पूरी डिटेल

ट्रेन संख्या 04243 जौनपुर जंक्शन से सुबह 06 बजकर 45 मिनट पर प्रतिदिन चलकर दोपहर में 11 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04244 प्रयागराज संगम से रोजाना शाम को 16 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी जो रात में 22 बजकर 10 मिनट पर जौनपुर जंक्शन पहुंचेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement