Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलवे चलाएगा एक और हमसफर एक्सप्रेस, 10 राज्यों के लोगों को होगा फायदा, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

रेलवे चलाएगा एक और हमसफर एक्सप्रेस, 10 राज्यों के लोगों को होगा फायदा, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

Hamsafar Express: ये ट्रेन 8 राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के लोगों के एक जगह से दूसरी जगह पहुंचे में काफी मददगार साबित होगी। इस ट्रेन में सभी डिब्बे एसी 3 टीयर के हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 16, 2021 13:38 IST
indian railways start special train Tirupati Jammu Tawi Tirupati Humsafar Superfast Express check sc- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/SANY20025 Humsafar Superfast Express: रेलवे चलाएगा एक और हमसफर एक्सप्रेस, 10 राज्यों के लोगों को होगा फायदा, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

नई दिल्ली. Indian Railways ने माता वैष्णों देवी के भक्तों को एक बड़ी खुशखबरी दी। भारतीय रेलवे ने तिरुपति से जम्मूतवी के बीच हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है। इसमे सफर के लिए यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इस ट्रेन की विस्तृत जानकारी के लिए आप enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। आइए आपको बतातें हैं तिरुपति-जम्मू तवी-तिरुपति के बीच संचालित होने वाली इस ट्रेन की महत्वपूर्ण डिटेल्स।

पढ़ें- भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात! अभी पटरियों पर दौड़ती रहेंगी ये 24 स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

पढ़ें- सुरक्षा की दृष्टि से योगी सरकार का बड़ा फैसला, होली पर 20 जिलों में RAF होगी तैनात

  1. रेलवे द्वारा इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में एक दिन किया जाएगा और ये ट्रेन 10 राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के लोगों के एक जगह से दूसरी जगह पहुंचे में काफी मददगार साबित होगी। इस ट्रेन में सभी डिब्बे एसी 3 टीयर के हैं।
  2. 02277 तिरुपति से जम्मू तवी हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल- 6 अप्रैल से हर मंगलवार को तिरुपति से रात को 21.10 बजे चलेगी और तीसरे दिन 18.10 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी।
  3. ट्रेन संख्या 02277 के स्टॉपेज - तिरुपति से चलने के बाद ये ट्रेन गुंतकल (2.00) , रायचूर (4.02), सिंकदराबाद(8.30), काजीपेट (10.15), बल्हारशाह (14.15), नागपुर (17.15), हबीबगंज(23.00), झांसी (2.55), दिल्ली सफदरजंग (8.30), अंबाला कैंट (11.50), लुधियाना (13.20), जलंधर कैंट (14.20) और जम्मू तवी (18.10) रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  4. 02278 जम्मू तवी से तिरुपति हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल- 9 अप्रैल से हर शुक्रवार सुबह के 7.20 बजे जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से चलेगी और तीसरे दिन सुबह 6.25 बजे तिरुपति पहुंचेगी।
  5. ट्रेन संख्या 02278 के स्टॉपेज- इस ट्रेन को अपने रूट पर जलंधर कैंट (10.50), लधियाना (11.53), अंबाला कैंट (13.55), दिल्ली सफदरजंग (17.01), झांसी (22.50), हबीबगंज (2.40), नागपुर (8.55), बल्हारशाह (12.45), काजीपेट (15.58), सिंकदराबाद (17.40), रायचूर (22.50) और गुंतकल (00.48) पर स्टॉपेज दिए गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement