Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Special Trains News: रेलवे यूपी-बिहार समेत कई रूटों पर चलाएगा 50 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

Special Trains News: रेलवे यूपी-बिहार समेत कई रूटों पर चलाएगा 50 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

कोरोना के कम होते नए मामलों के बीच भारतीय रेलवे 21 जून से यात्रियों की सुविधा के लिए कई और स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 17, 2021 20:16 IST
रेलवे चलाएगा 50 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO रेलवे चलाएगा 50 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

Special Trains News: कोरोना के कम होते नए मामलों के बीच भारतीय रेलवे 21 जून से यात्रियों की सुविधा के लिए कई और स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यूपी और बिहार समेत कई राज्यों के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही रेलवे ने कुछ स्‍पेशल रेलगाड़ियों का सेवा विस्‍तार किया है और रेलगाड़ियों के फेरों में भी वृद्धि की गई है। इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। मास्क पहनना और सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखना होगा। पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर जानकारी दी है। 

जानिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट

  1. 02462 श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली श्री शक्‍ति एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 01.07.2021 से 
  2. 02461 नई दिल्‍ली-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा श्री शक्‍ति एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02.07.2021 से 
  3. 02011 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 
  4. 02012 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  5. 02017 नई दिल्‍ली-देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 
  6. 02018 देहरादून-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  7. 04527 कालका-शिमला शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 
  8. 04528 शिमला-कालका शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  9. 04517 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 
  10. 04518 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 
  11. 04505 कालका-शिमला रेलमोटर स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  12. 04506 शिमला-कालका रेलमोटर स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 
  13. 02013 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 01.07.2021 से 
  14. 02014 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02.07.2021 से
  15. 04051 नई दिल्‍ली-दौरई अजमेर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  16. 04052 दौरई अजमेर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  17. 02005 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  18. 02006 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  19. 04048 दिल्‍ली-कोटद्वार सिद्धवली स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  20. 04047 कोटद्वार सिद्धवली-दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  21. 04640 फिरोजपुर छावनी-साहिबजादा अजीतसिंह नगर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  22. 04639 साहिबजादा अजीतसिंह नगर-फिरोजपुर छावनी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  23. 02046 चंडीगढ़-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  24. 02045 नई दिल्‍ली–चंड़ीगढ़ शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  25. 02029 नई दिल्‍ली–अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02.07.2021 से
  26. 02030 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 02.07.2021 से
  27. 02265 दिल्‍ली सराह रोहिल्‍ला–जम्‍मूतवी दुरंतो स्‍पेशल दिनांक 02.07.2021 से
  28. 02266 जम्‍मूतवी-दिल्‍ली सराह रोहिल्‍ला दुरंतो स्‍पेशल दिनांक 03.07.2021 से
  29. 02441 बिलासपुर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 24.06.2021 से
  30. 02442 नई दिल्‍ली-बिलासपुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22.06.2021 से
  31. 04606 जम्‍मूतवी-योगनगरी ऋषिकेष एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 04.07.2021 से
  32. 04605 योगनगरी ऋषिकेष-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 05.07.2021 से
  33. 04041 दिल्‍ली जं0-देहरादून एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  34. 04042 देहरादून-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22.06.2021 से
  35. 04515 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  36. 04516 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22.06.2021 से
  37. 04210 लखनऊ-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  38. 04209 प्रयागघाट-लखनऊ एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22.06.2021 से
  39. 04233 प्रयागघाट-मनकापुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  40. 04234 मनकापुर-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22.06.2021 से
  41. 04231 प्रयागघाट-बस्‍ती एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  42. 04232 बस्‍ती-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से
  43. 05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी का संचालन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा।
  44. 05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा।
  45. 05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी का संचालन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा।
  46. 05054 लखनऊ जं.-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 28 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा।
  47. 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 29 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा
  48. 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा। 
  49. 05114  छपरा कचहरी-गोमतीनगर विशेष गाड़ी का संचालन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा।
  50. 05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का संचालन 02 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा।
  51. 04124 कानपुर सैंट्रल-प्रतापगढ़ स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.06.2021 से     
  52. 04123 प्रतापगढ़-कानपुर सैंट्रल स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.06.2021 से
  53. 04102 कानपुर सैंट्रल-प्रयागघाट स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.06.2021 से
  54. 04101 प्रयागघाट-कानपुर सैंट्रल स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.06.2021 से
  55. 02595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 17.06.2021 से
  56. 02596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18.06.2021 से

रेलगाड़ियों के फेरों में वृद्धि

  • ट्रेन संख्या 02033/02034 कानपुर सैंट्रल-नई दिल्‍ली-कानपुर सैंट्रल शताब्‍दी स्‍पेशल दिनांक21.06.2021 से सत्‍पाह में चार दिन के स्‍थान पर सप्‍ताह में छ: दिन चलेगी (प्रत्‍येक रविवार को छोड़कर)
  • ट्रेन संख्या 02180/02179 आगरा फोर्ट-लखनऊ-आगरा फोर्ट स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से सप्‍ताह में पांच दिन के स्‍थान पर प्रतिदिन चलेगी। 

स्‍पेशल रेलगाड़ियों का सेवा विस्‍तार

  • 06093 चैन्‍नई सैंट्रल-लखनऊ स्‍पेशल रेलगाड़ी को दिनांक 03.07.2021 से लेकर 06.11.2021 तक सेवा विस्‍तार दिया गया है। 
  • 06094 लखनऊ-चैन्‍नई सैंट्रल स्‍पेशल रेलगाड़ी को दिनांक 05.07.2021 से लेकर 08.11.2021 तक सेवा विस्‍तार दिया गया है। 
  • 06077 कोयम्‍बटूर-हजरत निजामुद्दीन स्‍पेशल रेलगाड़ी को दिनांक 04.07.2021 से लेकर 07.11.2021 तक सेवा विस्‍तार दिया गया है। 
  • 06078 हजरत निजामुद्दीन-कोयम्‍बटूर स्‍पेशल रेलगाड़ी को दिनांक 07.07.2021 से लेकर 10.11.2021 तक सेवा विस्‍तार दिया गया है। 
  • 02549 कामाख्‍या-आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशल दिनांक 01.07.2021 से अगली सूचना तक चलेगी। 
  • 02550 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्‍या स्‍पेशल दिनांक 03.07.2021 से अगली सूचना तक चलेगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement