Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इन बड़े शहरों के बीच शुरू हो रही हैं नई स्पेशल ट्रेनें, जानिए- पूरा शेड्यूल

इन बड़े शहरों के बीच शुरू हो रही हैं नई स्पेशल ट्रेनें, जानिए- पूरा शेड्यूल

Indian Railways Trains Schedule: नॉर्थ रेलवे (North Railway) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखने हुए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) शुरू करने का फैसला लिया है। यह ट्रेनें 6 जनवरी से शुरू हो रही हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 04, 2021 20:19 IST
इन बड़े शहरों के बीच...
इन बड़े शहरों के बीच शुरू हो रही हैं नई स्पेशल ट्रेनें, जानिए- पूरा शेड्यूल

Indian Railways Trains Schedule: नॉर्थ रेलवे (North Railway) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखने हुए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) शुरू करने का फैसला लिया है। यह ट्रेनें 6 जनवरी से शुरू हो रही हैं। यह नए स्पेशल ट्रेनें लखनऊ-काठगोदाम (Lucknow-Kathgodam) और गोरखपुर-मालिनी (Gorakhpur-Malini) के बीच सेवाएं देंगी। नॉर्थ रेलवे के जनसम्पर्क विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है। आगे जानिए- नई स्पेशन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल।

गोरखपुर-मालिनी-गोरखपर (05009/05010)

गोरखपुर-मालिनी (ट्रेन संख्या- 05009) दैनिक स्पेशल ट्रेन हैं, जो 06.01.2021 से 31.01.2021 तक गोरखपुर से रात 10.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.15 बजे मालिनी पहुंचेगी। वापसी दिशा में मालिनी-गोरखपुर (ट्रेन संख्या- 05010) भी दैनिक ट्रेन है, जो 06.01.2021 से 31.01.2021 तक मालिनी से शाम 05.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.45 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। 

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?

रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन मनीराम, पेप्‍पेगंज, कैम्परगंज, आनंद नगर, उसका बाजार, सिद्धार्थ नगर, शोहरतगढ, बरहनी, पचपेडवा, तुलसीपुर, झारखंडी, बलरामपुर, गोंडा जं0, बाराबंकी जं0, गोमती नगर, बादशाहनगर, लखनऊ ऐशबाग, लखनऊ सिटी, सिधौली, सीतापुर जं0, हरगांव, लखीमपुर और गोला गोकर्णनाथ स्टेशनों पर रुका करेगी। रुकने के यह स्टेशन दोनों दिशाओं के लिए हैं, दोनों ओर की ट्रेनें यहां ठहरेगी।

लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ (05043/05044)

लखनऊ-काठगोदाम (05043) सप्ताह में 5 दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन है, जो 6 से 31 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से रात 11.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.05 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। वापसी दिशा में काठगोदाम-लखनऊ (05044) भी 7 जनवरी से 1 फरवरी 2021 तक सप्ताह में 5 दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को काठगोदाम से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 07.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?

मार्ग में लखनऊ-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन बरेली, बरेली सिटी, इज्जतनगर, भौजीपुरा, बहेरी, किच्छा, पंतनगर, लालकुंआ और हल्द्वानी स्टेशनों पर ठहरा करेगी। रुकने के यह स्टेशन दोनों दिशाओं के लिए हैं, दोनों ओर की ट्रेनें यहां ठहरेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement