नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। रेलवे समय-समय पर लोगों को जगरुक करने के लिए जानकारी साझा करता रहता है। रेलवे ने इसबार जानकारी साझा करते हुए कहा है कि ना उड़ाएं पतंग रेलवे लाइन की ओर कट सकती है आपके जीवन की डोर, रेलवे ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर पतंग ना उड़ाएं, दुर्घटना से बचें। रेलवे ने कहा कि ट्रैक पर पतंग उड़ाने से आने वाली ट्रेन का ध्यान नहीं रहता, जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है।
रेलवे ने कहा कि पतंगों की डोर 25000 वोल्ट की लाइनों के संपर्क में आने से बिजली का तेज झटका लग सकता है। यह जनकारी पूर्वोतर रेलवे ने जारी की है। रेलवे ने कहा है कि सुरक्षा नियमों का पालने करें.... सुरक्षित रहें। इससे पहले रेलवे ने रेलगाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ साथ न ले जानें को लेकर यात्रियों से आग्रह किया था। रेलवे ने कहा था कि इनसे दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ती है।
रेलवे ने कोरोना वायरस के संबंध में भी हाल ही में जनता के लिए सजग रहने की सूचना जारी की थी। रेलने ने कहा था कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं , तब तक हमारे लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। कोरोना को हराने के लिए सार्वजनिक जगहों पर हर बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए। रेलवे ने कहा था कि कोरोना संक्रमण से नए साल को बचाने के लिए जरुरी है- मास्क का पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार हाथों को धोना।