Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. और आरामदायक होगी रेलयात्रा! रेलवे के किफायती एसी-3 थ्री टियर कोच में होंगी 83 बर्थ

और आरामदायक होगी रेलयात्रा! रेलवे के किफायती एसी-3 थ्री टियर कोच में होंगी 83 बर्थ

रेलवे पहला वातानूकूलित (एसी) थ्री-टियर किफायती श्रेणी (इकोनॉमी क्लास) सामने लेकर आया, जिसे रेल मंत्रालय ने ‘दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन एसी यात्रा' करार दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 13, 2021 23:41 IST
Indian Railways, first AC 3-Tier Economy Class coach, Indian Railways News, Piyush Goyal, railway mi- India TV Hindi
Image Source : PTI रेलवे के किफायती एसी-3 थ्री टियर कोच में होंगी 83 बर्थ

Indian Railways News: भारतीय रेलवे यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए अपने थ्री एसी कोच में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। रेलवे पहला वातानूकूलित (एसी) थ्री-टियर किफायती श्रेणी (इकोनॉमी क्लास) सामने लेकर आया, जिसे रेल मंत्रालय ने ‘दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन एसी यात्रा' करार दिया है। रेलवे थ्री-टियर एसी कोच में सफर करना अब पहले की तुलना में और भी सुविधाजनक और सस्ता होगा। रेलवे ने अपने पहले वातानुकूलित थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास कोच की शुरुआत कर दी है। थ्री-टायर एसी कोच के नए डिजाइन में कई नई सुविधाएं हैं और इसमें 72 की जगह 83 बर्थ होंगी। इसको लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो भी शेयर किया है। 

अधिकारियों ने बताया कि ये डिब्बे यानी ‘किफायती’ होंगे और ये मौजूदा एसी थ्री-टियर और गैर एसी शयनयान वर्ग के डिब्बों के बीच होगा। इसे रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला ने आगामी परीक्षण के लिए लखनऊ के अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन के पास भेजा है। इस कोच की परिकल्पना आरसीएफ ने तैयार की और इसके डिजाइन पर अक्टूबर 2020 से अनवरत काम हुआ। इस नए कोच में ज्यादा यात्री सफर कर सकते हैं क्योंकि इसमें बर्थ की संख्या बढ़ाकर 72 से 83 की गई है। 

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस डिजाइन में कई नवोन्मेष किया गया है। प्रत्येक कोच में दिव्यांग लोगों की सुगमता के हिसाब से शौचालय का दरवाजा तैयार किया गया है। डिजाइन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के सुधार किए गए हैं, पहले की तुलना में अब हर बर्थ पर एसी ‘डक्ट’ लगा रहेगा, जहां से ठंडी हवा आती है। वहीं इन कोचों में प्रत्येक बर्थ पर 'निजी' लाइट लगाई गई है, जिससे यात्री अब आराम से पढ़ सकते हैं और मोबाइल चार्जिंग प्वांइट भी प्रत्येक बर्थ पर दी गई है। 

थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास कोच को 'दुनिया में सबसे सस्ते और सर्वोत्तम एसी यात्रा का पर्याय' बताया जा रहा है। इस लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच को आगामी परीक्षण के लिए रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला से अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) लखनऊ में ले जाया गया। बता दें कि, आत्मनिर्भर भारत के लिए इस बार आरडीएसओ के बजट को 22 प्रतिशत बढ़ाया गया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 38 सेंकेंड कावीडियो शेयर करते हुए नई इकोनॉमी एसी कोच की कुछ दिलचस्प विशेषताओं को साझा किया है। पीयूष गोटल के ट्वीट के मतुाबिक, पंजाब के कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री में निर्मित इनोवेटिव एसी 3 टियर इकोनॉमी क्लास कोच में रेल यात्रियों को कई सुविधाएं हैं।'

आप भी जानिए थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास कोच की विशेषताएं

  • नए थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास कोच में सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही सीटों की संख्या एक कोच में 72 की जगह 83 होगी। 
  • हर सीट/बर्थ के लए एसी वेंट दिया गया है ताकि हर यात्री को एसी सफर का फायदा मिल सके। फिलहाल कोच के सिर्फ टॉप पर एसी वेंट होता है। प्रत्येक बर्थ के लिए अलग-अलग रीडिंग लाइन लगाई गई है।
  • आपातकालीन स्थिति विशेषकर आग लगने के दौरान बचाव के लिए आधुनिक फायर सेफ्टी इंतजाम किए गए हैं।
  • प्रत्येक थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास कोच में दिव्यांग-अनुकूल शौचालय के साथ ही दिव्यांगों के लिए खास रूप से कोच में एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था की गई है। शौचालय डिजाइन को भारतीय और पश्चिमी शैली में बनाया गया है। 
  • मध्य और ऊपरी बर्थ तक पहुंचने के लिए सीढ़ी को एक नया डिजाइन किया गया है। मध्य और ऊपरी बर्थ में एक बढ़ी हुई हेडरूम है।
  • हर बर्थ पर मोबाइल और यूएसबी प्वॉइंट चार्ज करने के लिए व्यक्तिगत सॉकेट की व्यवस्था की गई है।
  • साइड बर्थ के साथ स्नैक टेबल की भी व्यवस्था की गई है। पानी की बोतलों, मोबाइल फोन और पत्रिकाओं आदि के लिए स्नैक टेबल बनाए गए है। 
  • कोच के इंटीरियर में रात की रोशनी के साथ इंटीग्रेटेड बर्थ इंडिकेटर्स में ल्यूमिनेसेंट आइज़ल मार्कर हैं।
  • भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ने के अनुरूप बनाया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement