
नई दिल्ली: भारतीय रेल जल्दी यात्री डिब्बों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब यात्री डिब्बों की सूरत बदली हुई दिखेगी। इन डिब्बों को वर्ल्ड क्लास लुक देने और आकर्षक बनाने के लिए इन्हें कई तरह के कलर शेड में रंगा जा रहा है। इस तरह के नए रंगों के साथ कुछ डिब्बे बुधवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे।
रेल के डिब्बों को रंगने के लिए हल्के रंगों का प्रयोग किया जा रहा है। विभिन्न श्रेणियों के अनुरूप डिब्बों का रंग भी अलग-अलग रखा गया है। महिला स्पेशल व अन्य गाड़ियों के रंग बदलने पर भी विचार किया जा रहा है। भारतीय रेलवे अपनी कायाकल्प करने के लिए पूरी जद्दोजहद कर रहा है। इसके लिए ट्रेनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के साथ ही उनके रंग-रूप में भी बदलाव पर विशेष ध्यान दिया गया है।