Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय रेल ने फिर दी गुड न्यूज, अब किया इन ट्रेनों का ऐलान, देखिए लिस्ट

भारतीय रेल ने फिर दी गुड न्यूज, अब किया इन ट्रेनों का ऐलान, देखिए लिस्ट

भारतीय रेलवे द्वारा दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर, उदयपुर सिटी-लखनऊ-कामख्या और नई दिल्ली-रांची रूटों पर नई ट्रेनों का ऐलान किया गया है। इन सभी ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 31, 2021 9:52 IST
indian railways new train list new delhi lucknow ranchi jodhpur udaipur sarai rohilla kamakhya route
Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/RAILMININDIA भारतीय रेल ने फिर दी गुड न्यूज, अब किया इन ट्रेनों का ऐलान, देखिए लिस्ट

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने पैसेंजर्स की सहूलियत को देखते हुए नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। भारतीय रेलवे द्वारा दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर, उदयपुर सिटी-लखनऊ-कामख्या और नई दिल्ली-रांची रूटों पर नई ट्रेनों का ऐलान किया गया है। इन सभी ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 की रोकथाम के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आइए आपको बतातें हैं रेलवे द्वारा किन ट्रेनों का किया गया है ऐलान।

पढ़ें- पश्चिमी यूपी के बड़े गुर्जर नेता ने दिया राकेश टिकैत को समर्थन, कहा- आपके आंसुओं को बाढ़ में बदल देंगे

पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर पत्थरबाजी, टिकरी बॉर्डर पर भी हलचल तेज, पुलिस पर तलवार से वार

  1. 02444 जोधपुर जंक्शन से दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- ये स्पेशल ट्रेन 5 फरवरी से प्रतिदिन सुबह के 10.55 बजे जोधपुर रेलने स्टेशन से चलेगी और रात में 22.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। अपने रूट पर यह ट्रेन जिन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी उनमें मेरटा रोड, छोटी खाटू, लाडनू, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, रेवाड़ी, गुरुगांव और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
  2. 02443 दिल्ली सराय रोहिल्ली से जोधपुर जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- ये स्पेशल ट्रेन ये स्पेशल ट्रेन 5 फरवरी से प्रतिदिन सुबह के 7 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलेगी और शाम के 18.00 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अपने रूट पर यह ट्रेन जिन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी उनमें दिल्ली कैंट, गुड़गांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी, चुरू, रतनगढ़, छोटी खाटू, मेरटा रोड रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
  3. 09709 उदयपुर सिटी से कामख्या स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- ये ट्रेन 8 फरवरी से हर सोमवार को उदयपुर से शाम 16.00 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर में 13.50 बजे लखनऊ होते हुए करीब 30 घंटे बाद रात के 00.35 बजे कामख्या पहुंचेगी। रास्ते में ये ट्रेन जिन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी उनमें राणा प्रताप नगर, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, बरौनी, किशनगंज, न्यूजलपाई गुड़ी, , अलीपुर द्वार, कोकराझार और गोलपारा टाउन शामिल हैं।
  4. 09710 कामख्या से उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- ये ट्रेन 11 फरवरी से हर गुरुवार को शाम 18.30 बजे कामख्या से चलेगी। लखनऊ रेलवे स्टेशन पर ये गाड़ी एक दिन बाद 2.25 बजे पहुंचेगी इसके अगले दिन 00.35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचने के लिए निर्धारित की गई है। । अपने रूट पर यह ट्रेन जिन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी उनमें अलीपुर द्वार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, बेगुसराय,  बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, जयपुर, भीलवाड़ा और राणा प्रतापनगर शामिल हैं।
  5. 02847 रांची से नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (हफ्ते में तीन दिन)- ये ट्रेन 5 फरवरी से हर सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को रांची जंक्शन से 16.25 बजे चलेगी और अगले दिन 11.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में इस ट्रेन को जिन प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं उनमें मुरी, लातेहार, डैल्टनगंज, नबीनगर, सासाराम, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल शामिल हैं।
  6. 02848 नई दिल्ली से रांची जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (हफ्ते में तीन दिन)- ये ट्रेन 7 फरवरी से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम के 16.10 बजे चलेगी और अगले दिन 11.20 बजे रांची पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को जिन प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं उनमें कानपुर सेंट्रेल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, नबीनगर, डैल्टनगंज, लातेहार औऱ मुरी शामिल हैं।

पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर बना सियासत का अखाड़ा, जयंत चौधरी के बाद मनीष सिसोदिया भी पहुंचे
पढ़ें- Kisan Andolan की वजह से आज बंद हैं ये रास्ते, घर से निकलने से पहले रखें ध्यान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement