Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways: अब नई दिल्ली से टनकपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में करें सफर, जानिए रूट-टाइमिंग और स्टॉपेज

Indian Railways: अब नई दिल्ली से टनकपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में करें सफर, जानिए रूट-टाइमिंग और स्टॉपेज

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन संख्या 05235/05326 टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 26, 2021 22:59 IST
नई दिल्ली से टनकपुर अब जनशताब्दी एक्सप्रेस में करें सफर, जानिए रूट-टाइमिंग और स्टॉपेज
Image Source : INDIA TV नई दिल्ली से टनकपुर अब जनशताब्दी एक्सप्रेस में करें सफर, जानिए रूट-टाइमिंग और स्टॉपेज

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन संख्या 05235/05326 टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रेल मंत्री गोयल ने टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जन-शताब्दी विशेष गाड़ी के चलने पर लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनता की काफी दिनों से चली आ रही डिमांड आज पूरी हो गई। उत्तर रेलवे ने बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 27 फरवरी 2021 से टनकपुर तथा दिल्ली जं. के बीच एक नई दैनिक नियमित रेलगाड़ी 05325/05326 पूर्णागिरि जनशताब्दी का संचालन किया जाएगा। 

भारतीय रेलवे 1 मार्च से चलाएग 12 और स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

जानिए टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जन-शताब्दी विशेष गाड़ी का शेड्यूल

  1. रेलगाड़ी संख्या 05325 टनकपुर-दिल्ली जं. पूर्णागिरि दैनिक जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 फरवरी 2021 से टनकपुर से पूर्वाह्न 11.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.35 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी। 
  2. वहीं वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05326 दिल्ली जं.-टनकपुर पूर्णागिरि दैनिक जन शताब्दी 27 फरवरी 2021 से दिल्ली जं. से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 04.10 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
  3. मार्ग में पूर्णागिरि दैनिक जनशताब्दी एक्सप्रेस बनबासा, पीलीभीत जं., ईज्जतनगर जं., बरेली सिटी, बरेली, बसारतगंज, ओंला, करेंगी, दबतरा, अशरफपुर, चंदौसी, राजा का सहसपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, गढमुक्तेशवर, सिम्भौली, हापुड, पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, साहिबाबाद और दिल्ली शाहदरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ये रेलगाड़ी पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ी है।

टनकपुर से दिल्ली के बीच ट्रेन (05325)  की  स्टॉपेज और टाइमिंग

  • इस ट्रेन (05325) के स्टॉपेज की बात करें तो टनकपुर (11.25) से रवाना होने के बाद यह ट्रेन बनबसा (11.38), पीलीभीत जंक्शन (12.30), इज्जतनगर जंक्शन (13.34), बरेली सिटी (13.55), बरेली जंक्शन (14.15), बशरतगंज (14.39) आंवला (15.00), करेंगी (15.22), दबतरा (15.32), आसफपुर(15.46), चंदौसी जंक्शन (16.10), राजा का सहसपुर जंक्शन (14.43), मुरादाबाद(14.33), अमरोहा (18.05), गजरौला जंक्शन (18.26), गढ़मुक्तेशवर (18.48), सिम्भाउली(19.04), हापुड़(19.38), पिलखुआ(19.59), गाजियाबाद (20.41), साहिबाबाद (20.54), दिल्ली शाहदरा(21.08) होते हुए दिल्ली जंक्शन (21.35) पहुंचेगी। 

दिल्ली से टनकपुर के बीच ट्रेन (05326) की स्टॉपेज और टाइमिंग

  • वहीं दिल्ली से टनकपुर के लिए सुबह 6.10 बजे रवाना होने के बाद यह ट्रेन (05326) दिल्ली शाहदरा (6.24), साहिबाबाद(6.35), गाजियाबाद(7.14), पिलखुआ (7.42) हापुड़ (7.53) सिम्भाउली (8.20) गढ़मुक्तेशवर (8.32) गजरौला जंक्शन (8.53) अमरोहा (9.15), मुरादाबाद(10.00)  राजा का सहसपुर जंक्शन (10.33) चंदौसी जंक्शन(10.55), आसफपुर (11.18) दबतरा (11.36) करेंगी (11.46) आंवला (12.09)  बशरतगंज(13.05) बरेली जंक्शन (13.20) बरेली सिटी (8.20) इज्जतनगर जंक्शन (13.37) पीलीभीत जंक्शन  (14.35) बनबसा (13.45) होते हुए टनकपुर (16.10) पहुंचेगी। 

रोजाना चलेगी यह ट्रेन

उत्तर रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन के सारे कोच कुर्सीयान (चेयरकार) होंगे। इस ट्रेन में वातानुकलित कुर्सीयान भी होंगे। टनकपुर से दिल्ली के बीच इस ट्रेन का रोजाना परिचालन होगा। वहीं इस ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों को कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा। सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। वहीं हाथों को सैनिटाइज भी करना होगा।

पूर्णागिरी मंदिर तक लोग आसानी से पहुंच सकेंगे

टनकपुर-दिल्ली जं. पूर्णागिरि दैनिक जनशताब्दी एक्सप्रेस से 108 सिद्धपीठों में से एक पूर्णागिरी मंदिर तक लोग आसानी से पहुंच सकेंगे। इस ट्रेन के चलने से मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जाना आसान हो गया है। पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आमगन से क्षेत्र में समृद्धि आएगी। पहाड़ी एवं दूर-दराज के इलाकों तक बेहतर कनेक्टिविटी होगी। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षित एल.एच.बी. कोचों से लैस है। इस ट्रेन के चलने से उत्तराखंड की जनता को दिल्ली जाने के लिए एक सुविधाजनक ऑप्शन उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं इससे क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे। यात्रा के दौरान सभी रेल यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।   

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement