Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी गुड न्यूज! दिल्ली-मुंबई सहित कई रूटों पर किया स्पेशल ट्रेन का ऐलान, ये रही लिस्ट

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी गुड न्यूज! दिल्ली-मुंबई सहित कई रूटों पर किया स्पेशल ट्रेन का ऐलान, ये रही लिस्ट

Railway News: वेस्टर्न रेलवे ने विभन्न रूट्स पर कई नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे ने गाड़ी संख्या 02944/43 के फेरे बढ़ाने का निर्णय किया है। इंदौर और दौण्ड रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली ये ट्रेन अब हफ्ते में 6 दिन चलेगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 23, 2021 14:04 IST
Ministry of Railways (Railway Board) Indian Railways New Delhi Mumbai Bandra Mahua Indore Gandhidham
Image Source : PTI (FILE) भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी गुड न्यूज! दिल्ली-मुंबई सहित कई रूटों पर किया स्पेशल ट्रेन का ऐलान, ये रही लिस्ट

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए लगातार ही नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान कर रहा है। अब वेस्टर्न रेलवे ने विभन्न रूट्स पर कई़ी नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे ने गाड़ी संख्या 02944/43 के फेरे  बढ़ाने का निर्णय किया है। इंदौर और दौण्ड रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली ये ट्रेन अब हफ्ते में 6 दिन चलेगी। वेस्टर्न रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन ट्रेनों में यात्रा से पहले सीट बुक कराना जरूरी होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

पढ़ें- गाजियाबाद और फरीदाबाद से राजधानी दिल्ली आना-जाना हुआ आसान, रेलवे ने शुरू की special unreserved trains

पढ़ें- अयोध्या में बन रहे हवाईअड्डे का नाम होगा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट, बजट में योगी सरकार ने दी बड़ी धनराशि

  1. 09009 मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली दूरंतो स्पेशल एक्सप्रेस (हफ्ते में दो दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी से हर सोमवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रेल रेलवे स्टेशन से रात 23.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  2. 09010 नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रेल दूरंतो स्पेशल एक्सप्रेस (हफ्ते में दो दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 27 फरनरी से हर मंगलवार और शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात के 22.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर में 15.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
  3. 09289 बांद्रा टर्मिनस से महुवा सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक दिन)- ये ट्रेन 26 फरवरी से हर शुक्रवार शाम 16.45 बजे बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन 6.45 बजे महुवा पहुंचेगी।
  4. 09290 महुवा से बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल  (हफ्ते में एक दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से हर शनिवार शाम 19.20 बजे महुवा से चलेगी और अगले दिन 9.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
  5. 09293 बांद्रा टर्मिनस से महुवा सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक दिन)- ये ट्रेन 3 मार्च 2021 से हर बुधवार शाम 16.45 बजे बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन 6.45 बजे महुवा पहुंचेगी।
  6. 09294 महुवा से बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल (वीकली)- ये स्पेशल ट्रेन 4 मार्च 2021 से हर गुरुवार शाम 19.20 बजे महुवा से चलेगी और अगले दिन 9.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
  7. 09336 इंदौर से गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक दिन)- इंदौर से इस ट्रेन का संचालन 28 फरवरी से हर रविवार को रात के 23.30 बजे किया जाएगा। ये सवारी गाड़ी अगले दिन 14.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
  8. 09335 गांधीधाम से इंदौर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर सोमवार को गांधीधाम रेलवे स्टेशन से शाम के 18.15 बजे चलने के लिए निर्धारित की गई है। अगले दिन 8.55 बजे ये स्पेशल ट्रेन इंदौर पहुंचेगी।
  9. 09507 इंदौर से उज्जैन स्पेशल (प्रतिदिन)- इंदौर से ये ट्रेन 1 मार्च से प्रतिदिन शाम के 18.00 बजे चलेगी और उसी दिन रात में 20.05 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
  10. 09506 उज्जैन से इंदौर स्पेशल (प्रतिदिन)- ये ट्रेन 4 मार्च से प्रतिदिन उज्जैन से सुबह के 8.10 बजे चलेगी और उसी दिन 10.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
  11. 09518 उज्जैन से नागदा रेलवे स्टेशन (प्रतिदिन)- इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 2 मार्च से शुरू होगा। उज्जैन से ये ट्रेन प्रतिदिन सुबह 7 बजे चलेगी और 8.25 बजे नागदा पहुंचेगी।
  12. 09517 नागदा से उज्जैन स्पेशल (प्रतिदिन)- ये स्पेशल ट्रेन 3 मार्च से प्रतिदिन शाम के 18.00 बजे नागदा से चलेगी और 19.40 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
  13. 09554 उज्जैन से नागदा स्पेशल (प्रतिदिन)- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से प्रतिदिन शाम के 20.40 बजे उज्जैन से चलेगी और रात में 22.10 बजे नागदा पहुंचेगी।
  14. 09553 नागदा से उज्जैन स्पेशल (प्रतिदिन)- ये सवारी गाड़ी 1 मार्च से प्रतिदिन रात के 23.35 बजे चलेगी और अगले दिन रेलवे की समय सारिणी के अनुसार 01.05 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

पढ़ें- पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरी, नारायणसामी ने सौंपा इस्तीफा
पढ़ें- Petrol Diesel Price: रॉबर्ट वाड्रा ने चलाई साइकिल, PM पर किया प्रहार, बोले- कीमतें बढ़ने से लोग सड़क पर आ गए

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement