Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय रेलवे ने किया कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, ये रही पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने किया कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, ये रही पूरी लिस्ट

सेंट्रल रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस- भागलपुर, पुणे-हबीबगंज, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आसनसोल और पुणे-हटिया के बीच में नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 03, 2021 10:03 IST
indian railways Mumbai bhagalpur pune bhopal habibganj CST asansol hatia central railway time route
Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/RAILMININDIA भारतीय रेलवे ने किया कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, ये रही पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने लगातार यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान कर रहा है। अब सेंट्रल रेलवे द्वारा कई रूटों पर नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। सेंट्रल रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस- भागलपुर, पुणे-हबीबगंज, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आसनसोल और पुणे-हटिया के बीच में नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन सभी ट्रनों में यात्रा करने के लिए पैसेंजर्स को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आइए आपको बताते हैं कि सेंट्रल रेलवे द्वारा किन ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है।

पढ़ें- पूरे पश्चिमी यूपी में फैलेगा किसान आंदोलन? आज मथुरा में खाप पंचायत

पढ़ें- मिलिए भारत की सबसे कम उम्र की महिला पायलट से आयशा अजीज से, जानिए कैसे भरी 'ऊंची उड़ान'

  1. 02362 CST मुंबई से आसनसोल स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- ये ट्रेन 10 फरवरी से हर बुधवार को 11.05 बजे CST से चलेगी और अगले दिन शाम के 20.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन दादर, कल्याण, मनमाण, भूसावल, खांडवा, इटारसी, जबलपुर, कटरी, सतना, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, पटना, किऊल जंक्शन, झाझा, जसीदीह, मधुपुर, चितरंजन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  2. 02361 आसनसोल से CST मुंबई स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- ये ट्रेन 7 फरवरी से हर रविवार को 19.45 बजे बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह के 6.00 बजे CST मुंबई पहुंचेगी। आसनसोल से चलने के बाद ये ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीदीह, झाझा, किऊल, पटना, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज छेवकी, सतनास कटरी, जबलपुर, इटारसी, खांडवा, भूसावल, मनमाण, कल्याण और दादर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  3. 02336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भागलपुर स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में तीन दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 4 फरवरी से हर गुरुवार, रविवार और मंगलवार को सुबह के 08.05 बजे चलेगी और अगले दिन भागलपुर 17.55 बजे पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेना ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाण, भूसावल, बुरहानपुर, खांडवा, इटारसी, पीपरिया, जबलरपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदार नगर, बक्सर, दुमरांव, आरा, दानापुर, पटना, पटना साहिब, फतुआ, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बरह, मोकामेह, लकीसराय, किऊल, काजरा, अभाईपुर, जमालपुर और बरीयारपुर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।
  4. 02335 भागलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में तीन दिन)- ये ट्रेन 2 फरवरी से चलना शुरू हो गई है। भागलपुर से ये गाड़ी हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार  को सुबह के 9 बजे चलेगी और अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 17.50 बजे पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन सुल्तानगंज, बरीयारपुर, जमालपुर, काजरा, किऊल, लकीसराय मोकामेह, बरह, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुआ, पटना साहिब, पटना,, दानापुर, आरा, दुमरांव, बक्सर, दिलदार नगर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज छेवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, पीपरिया, इटारसी, खांडवा, बुरहानपुर, भूसावल, मनमाण, नासिक रोड, कल्याण और ठाणे रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  5. 02151 पुणे से हबीबगंज हमसफर स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)-  ये स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से हर रिवार को 15.15 बजे चलेगी और अगले दिन 4.45 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाण, भूसावल, इटारसी और होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
  6. 02152 हबीबगंज से पुणे हमसफर स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- ये ट्रेन 6 फरवरी से हर शनिवार को 15.50 बजे चलेगी औऱ अगले दिन 6.25 बजे पुणे पहुंचेगी।  अपने रूट पर इस ट्रेन को होशंगाबाद, इटारसी, भूसावल, मनमाण, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंज कॉर्ड लाइन रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
  7. 02850 पुणे से हटिया स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में दो दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से हर बुधवार और रविवार को 10.45 बजे चलेगी और अगले दिन 16.25 बजे हटिया पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाण, भूसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, राजनंदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, झारसुगुड़ा और राउरकेला रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  8. 02849 हटिया से पुणे स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में दो दिन)- ये स्पेशल 5 फरवरी से हर सोमवार और शुक्रवार को चलेगी और तीसरे दिन 2.45 बजे पुणे पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनंदगांव, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भूसावल, मनमाण, कोपरगांव, अहमदनगर और दौंड कॉर्ड लाइन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement