Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना ने रेलवे को दी बड़ी चोट, 36000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ

कोरोना ने रेलवे को दी बड़ी चोट, 36000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ

केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान रेलवे को 36,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 22, 2021 20:26 IST
कोरोना ने रेलवे को दी बड़ी चोट, 36000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ- India TV Hindi
Image Source : PTI कोरोना ने रेलवे को दी बड़ी चोट, 36000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ

जालना (महाराष्ट्र): केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान रेलवे (Indian Railways) को 36,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने मालगाड़ियों को राष्ट्रीय परिवाहक के लिए वास्तविक रूप से राजस्व उपलब्ध कराने वाला करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के साथ एक बुलेट ट्रेन परियोजना को क्रियान्वित किया जाएगा, जो वर्तमान में निर्माणाधीन है। रेल राज्य मंत्री जालना रेलवे स्टेशन पर एक अंडरब्रिज के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा, ''यात्री ट्रेन खंड हमेशा घाटे में चलता है। चूंकि टिकट का किराया बढ़ने से यात्रियों पर असर पड़ता है, इसलिए हम ऐसा नहीं कर सकते। महामारी के दौरान, रेलवे को 36,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।'' मंत्री ने कहा, ''केवल मालगाड़ियां ही राजस्व उत्पन्न करती हैं। महामारी के दौरान इन ट्रेनों ने माल ढोने और लोगों को राहत प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।'' 

बुलेट ट्रेन को लेकर उन्होंने कहा कि यह परियोजना मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के साथ शुरू की जाएगी क्योंकि यह लोगों के लिए आवश्यक है। दानवे ने कहा कि रेलवे ने ''वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर'' परियोजना शुरू की गई है, जो नवी मुंबई को दिल्ली से जोड़ेगी। 

वहीं, कार्यक्रम में मौजूद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य सरकार ने मानसिक बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए जालना में एक अस्पताल को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से मराठवाड़ा क्षेत्र को लाभ होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement